अमित सहू के लिए क्या बोलीं वसुंधराराजे ?

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने हनुमानगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी अमित सहू की ‘जन आशीर्वाद रैली’ में शिरकत की। बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर वे नोहर के लिए रवाना हो गईं। हेलीकॉप्टर से हनुमानगढ़ पहुंचने पर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजे का गर्मजोशी से स्वागत किया। टाउन स्थित धान मंडी में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने ‘जन आशीर्वाद रैली’ को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने कार्यकर्ताओं से यह पूछकर प्रत्याशी अमित सहू के गले में भाजपा का पटका पहनाया कि सब एकजुट होकर उन्हें विजयी बनाएंगे।
संक्षिप्त उद्बोधन में राजे ने पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के कार्यकाल में उनकी उपलब्धियों को गिनाया और कहाकि आपको नहरी बेल्ट का विकास याद है, बड़ोपल सेम समस्या का समाधान याद है, अंडरपास और फतेहगढ़ माइनर याद है तो भाजपा को सफल बनाना। बकौल राजे, ‘मैंने ही डॉक्टर साहब को कहाकि आप अमित को आगे लाओ और उससे काम करवाओ।’
रैली में राजे का रुतबा कार्यकर्ताओं के सिर चढ़कर बोल रहा था। कार्यकर्ता बार-बार ‘हमारी सीएम कैसी हो, वसुंधराराजे जैसी हो’ के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस मौके पर सांसद निहालचंद मेघवाल, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व सभापति राज कुमार हिसारिया, पूर्व पार्षद देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप ऐरी, पूर्व मीडिया प्रभारी ओम सोनी, पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *