रयान कॉलेज में हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह, जानिए… कैसे ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संयोजक हेमपुष्प ने बताया कि इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने एक तरफ राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्व एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी धूमिल होती भूमिका पर सवाल उठाए, वहीं दूसरी ओर विदेशी भाषाओं के बढ़ते प्रचलन पर प्रकाश डाला। सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार फुटेला तथा ओमप्रकाश राजपुरोहित इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक की भूमिका में रहे तथा मंच संचालन सुभाष वर्मा ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने राष्ट्रभाषा हिंदी पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक चित्र बनाए। इस प्रतियोगिता के लिए सहायक आचार्य सुभाष वर्मा, सुखवीर कौर तथा आरती शर्मा निर्णायक की भूमिका में रहे।


प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा करते हुए संयोजक हेमपुष्प ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर से याशिका प्रथम तथा बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा डोली द्वितीय स्थान पर रही। वहीं दूसरी ओर, पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की अक्षरा प्रथम जबकि इसी सेमेस्टर की अमृतपाल कौर एवं गुंजन ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित एवं उप-प्राचार्य अनिल शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *