सेवाभावी व्यापारी नेता राम कुमार मित्तल के पोते विपुल ने कमाल कर दिया, क्यों बोले शहर के व्यापारी ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जंक्शन के सेवाभावी व्यापारी रामकुमार मित्तल भले आज नहीं हैं लेकिन उनके पोते विपुल मित्तल की उपलब्धियों ने फिर उनको चर्चा में ला दिया है। काबिलेगौर है, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थी विपुल मित्तल के ग्रेजुएशन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बीकानेर यूनिवर्सिटी ने उसे गोल्ड मैडल देने का एलान किया है। इस शानदार उपलब्धि पर जंक्शन की धानमंडी में फूडग्रेन व्यापार मंडल, व्यापार मंडल, खाद्य व्यापार संघ, व्यापार संघ, अग्रवाल समाज समिति व अंर्तराष्ट्रीय वैश्य समाज की ओर से कुलभूषण जिंदल के प्रतिष्ठान पर विपुल का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने शिरकत की। व्यापारियों ने छात्र विपुल को बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। व्यापारियों ने कहाकि व्यापारी नेता राम कुमार मित्तल अपनी सेवाभावी व्यक्तित्व के लिए विख्यात थे। शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए ताउम्र समर्पित रहे। आज इसी का परिणाम है कि उनका पोता विपुल सफलता के शीर्ष पर है। यह सब उनके कर्मों का प्रतिफल है। व्यापारियों ने पोता विपुल मित्तल के बहाने दादा राम कुमार मित्तल को भी याद किया।


मुख्य अतिथि नगरपरिषद के सभापति सुमित रणवां ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज का विपुल हीरा बन चुका है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से भी विपुल से प्ररेणा लेने की बात कही। साथ ही सभापति ने विद्यार्थियों को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सहयोग करने का आश्वासन दिया। सभापति ने कहा कि बेबी हैप्पी कॉलेज ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर पूरे प्रदेश में हनुमानगढ़ जिले की एक अलग पहचान बनाई है। इस कॉलेज के स्टूडेंट्स शिक्षा व खेल के क्षेत्र में इंटरनेरशल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर जिले का नाम रोशन कर रहे है। यह हमारे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलिब्ध है। सभापति ने कहा कि बेबी हैप्पी स्कूल के संस्थापक भगवानदास गुप्ता ने 50 साल पहले शिक्षक संस्थान का एक पौधा लगाया था जिसे उनके दोनों पुत्रों तरुण विजय और आशीष विजय ने मेहनत से सींच कर वटवृक्ष बना दिया है। सभापति ने भटनेर किंग्स का जिक्र करते हुए अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल की भी सहराना की और कहा कि आज भटनेर किंग्स क्लब की पूरी टीम समाजहित में बेहतर कार्य कर रही है।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि यूनिवर्सिटी की वरीयता सूची में प्रथम स्थान हासिल करना अपने आप में बड़ी उपलिब्ध है। बेबी हैप्पी कॉलेज के स्टूडेंटस हर क्षेत्र में अपना परचम लहराकर जिले का मान बढ़ा रहे है। सम्मान समारोह के विशिष्ठ अतिथि बेबी हैप्पी कॉलेज के डायरेक्टर तरूण विजय, अग्रवाल समाज समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला, पूर्व पार्षद गौरव जैन व अर्चित अग्रवाल थे। अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हनुमानगढ़ के विद्यार्थी ने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद पहली बार हनुमानगढ़ जिले के छात्र ने यूनिवसिर्वटी की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। बीए में नियमित व स्वयंपाठी के रूप में लगभग पांच लाख विद्यार्थी हर साल परीक्षा देते हैं। 5 लाख बच्चों में वरीयता सूची में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल करना हनुमानगढ़ के लिए हर्ष का विषय है।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि कॉलेज में शिक्षा और अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाता। इसी का परिणाम है कि इस कॉलेज के स्टूडेंट्स सफलता का झंडा गाड़ रहे है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रदेश सचिव गौरव जैन ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की बदौलत ही बेबी हैप्पी मॉडर्न कॉलेज आज प्रदेश के टॉप 15 कॉलेजों में शामिल है। इसके लिए डायरेक्टर तरूण विजय बधाई के पात्र है। इस कॉलेज के विद्यार्थी विपुल ने गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे समाज को गौरान्वित किया है। ऐसी प्रतिभाओं का समय-समय पर सम्मान होना चाहिए।
अग्रवाल समाज समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला ने कहा कि विपुल के सर्वाधिक अंक आने पर सभी व्यापारियों व समाज में खुशी की लहर है। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि विपुल मित्तल की उपलब्धि पर पूरे समाज को नाज है। व्यापारी धर्मवीर जिंदल ने कहा कि गोल्ड मेडल मिलना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। लाखों विद्यार्थियों में वरीयता सूची में अव्वल रहना हर किसी के वश में नहीं होता। विपुल मित्तल ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे समाज के साथ जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विपुल समाज के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। इसके लिए विपुल को बहुत बहुत बधाई। मंच संचालन भटरेन किंग्स क्लब के युवा अध्यक्ष आशीष गौतम ने किया।
सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद
फूड ग्रेन मचेंट सचिव अनिल बंसल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल,
व्यापार संघ के अध्यक्ष सुमित रणवां, गौरव जैन, अर्चित अग्रवाल, विपुल मित्तल, सूरजभान जिंदल, मथुरा दास, अमरनाथ सिंगला, संदीप मित्तल, बृजलाल जिंदल, धर्मवीर जिंदल, राहुल जिंदल, राधेश्याम लखोटिया, हिमांशु जिंदल, रमेश जिंदल, रामनिवास जिंदल, श्याम सुंदर जिंदल, त्रिलोक जिंदल, रमेश जिंदल, डिंपल जिंदल, गौरव ढुढाणी, मनमोहन गर्ग, मोहित बंसल, नरेश मित्तल, बेबी हैप्पी कॉलेज के चेयरमैन आशीष विजय, हरि चारण, सतविंद्र सिंह, प्रगट सिंह, कपिल गोयल, शिव भगवान ढुढाणी, कपिल सहारण, सतनाम सिंह, लक्की सिंधी, इंद्र सिंधी, नवीन जिंदल, विकाश मित्तल, गुरविंद्र सिंह, कृष्ण सहारण, ओम सुखीजा, ऋषि सुथार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *