भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थी विपुल मित्तल को बीए में सर्वाधिक अंक मिलने पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल देने पर अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जंक्शन स्थित विधायक गणेशराज बंसल के आवास पर अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा विपुल मित्तल का सम्मान किया गया। विधायक गणेशराज बंसल, अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण, युवा जिलाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, प्रदेश सचिव गौरव जैन, पार्षद अर्चित अग्रवाल, नीरज सिंगल, संदीप मित्तल व प्रदीप मित्तल की ओर से विपुल मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि विपुल मित्तल ने ग्रेज्युएशन में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल लेकर समाज को गौरवान्वित किया है। समाज की ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की पहचान ही परिणाम से है। डायरेक्टर तरुण विजय और अध्यक्ष आशीष विजय के नेतृत्व में हर बार कॉलेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहता है। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम की वरीयता सूची में हर बार बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं जगह बनाते हैं। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि भविष्य में भी विपुल मित्तल की तरह अन्य प्रतिभाएं भी गोल्ड मेडल प्राप्त करें ऐसी में आशा करता हूं और कॉलेज प्रबंधन को शुभकामनाएं देता हूं।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण ने कहा कि बीए में गोल्ड मेडल मिलना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। लाखों विद्यार्थियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करना हर किसी के वश में नहीं होता। विपुल मित्तल ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विपुल समाज के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं।
अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज के युवा जिलाध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने कहा कि विपुल मित्तल की उपलब्धि पर पूरे समाज को नाज है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थी के रूप में विपुल ने बीए में पूरे विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। विपुल की इस उपलब्धि के बारे में जब जानकारी मिली तो प्रसन्नता हुई और ऐसी प्रतिभा का सम्मान करने का कार्यक्रम बनाया।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हनुमानगढ़ के विद्यार्थी ने बीए में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। बीए में नियमित व स्वयंपाठी के रूप में लगभग 5 लाख विद्यार्थी हर साल परीक्षा देते हैं। 5 लाख बच्चों में सबसे ज्यादा अंक लेकर गोल्ड मेडल हासिल करना हनुमानगढ़ के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षा और अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाता।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रदेश सचिव गौरव जैन ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की बदौलत ही बेबी हैप्पी मॉडर्न कॉलेज आज प्रदेश के टॉप 15 कॉलेजों में शामिल है। इस कॉलेज के विद्यार्थी विपुल ने गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। ऐसी प्रतिभाओं का समय-समय पर सम्मान होना चाहिए।