भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सूरतगढ़ सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला है। भाजपा प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया, कांग्रेस के डूंगरराम गेदर, जजपा के पृथ्वी मील और भाजपा के बागी राजेंद्र भादू के बीच रोचक मुकबला है। भाजपा नेता रामप्रताप कासनिया मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना कर वोट मांग रहे हैं। कासनिया के मुताबिक, देश में एक भी घोटाला सामने नहीं आया। देश का मान बढ़ाया जा रहा है। मोदी राज में देश में खुशहाली ही खुशहाली है। चारों तरफ शांति है।
कासनिया उम्मीदवारों के बारे में बताने से नहीं चूकते। जनता से मुखाति होकर कहते हैं, ‘आपको उम्मीदवारों के बारे में क्या बताउं। आप तो खुद दर्पण हैं। दर्पण से क्या छिपा है। आप सबको जानते हैं। कौन चोर है, कौन उचक्का है। मैं किसी उम्मीदवार से नहीं घबराने वाला। भादू जी को मैने समर्थन दिया। हाइकमान के आदेश से समर्थन दिया। त्याग किया। उस वक्त याद है, जब वसुंधराजी के कहने पर पीलीबंगा जाता तो भादू जी बार-बार फोन करते कि आ जाओ। मैंने अपने एक-एक सहयोगी को फोन किया और भादूजी जीत गए। लेकिन जब मैं 2018 में चुनाव मैदान में आया तो चार-पांच बार भादू के पास गया। उन्होंने सहयोग नहीं किया।’
वे भादू की मौजूदगी को ज्यादा तवज्जो नहीं देते।कासनिया कहते हैं, ‘भादू को कितने वोट आएंगे, मुझे पता है। याद रखना उन्हें 10 हजार से ज्यादा वोट नहीं आने वाले। ये दावे के साथ कह रहा हूं।’