भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक वृक्ष मां के नाम आह्वान और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग के लक्ष्य अनुरूप शिक्षिकाओं ने सिविल लाइंस एफ ब्लॉक स्थित पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया। निकटवर्ती गांव नवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुनीता मेघवाल, सुनीता चौधरी, सरोज सैन, इंदिरा, विजयलक्ष्मी, शिवाली गर्ग आदि शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। शिक्षिकाओं ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। इस मौके पर स्थानीय कॉलोनी निवासी सुभाष मांझू, अनिल जान्दू, अमृतलाल ठेकेदार, नोपा राम झाझड़िया, आदेश कुमार, कमलजीत सिंह मौजूद रहे।