भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
गांव रोड़ावाली के गगनदीप पुत्र राजेंद्र खीचड़ ने कृषि पर्यवेक्षक पद पर नियुक्त होने पर गांव की श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति को 51000 रू की आर्थिक सहायता दी है। गांव के हेतराम गोदारा व दौलत राम सहारण ने गगनदीप के विचार को श्रेष्ठ बताते हुए उनको सम्मान किया। इस अवसर पर नत्थू राम सिहाग, मदन डोटासरा, मनीष वर्मा, धर्मवीर डोटासरा, शिव कुमार आदि रहे। गगनदीप ने कहाकि गाय की सेवा का कोई मोल नहीं है। गांव के लोग जिस तरह गोशाला में गौवंश की सेवा कर रहे हैं, अनुकरणीय है। हमारी यह छोटी सी सहायता से गोशाला संचालन में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने आगे भी इस तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया।