भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ की युवा साहित्यकार मानसी शर्मा को पंडित प्रताप नारायण मिश्र साहित्यकार सम्मान से नवाजा जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रो. विजय कुमार कर्ण ने दी। भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ विगत 28 वर्षों से ‘पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान’ से छः साहित्यकारों को सम्मानित करते आए हैं। न्यास, 40 वर्ष तक की आयु वाले छः युवा साहित्यकारों को उनकी मौलिक रचनाधर्मिता के लिए सम्मानित व पुरस्कृत करता आया है। 29वें पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान वर्ष 2023 के लिए बाल-साहित्य विधा में मानसी शर्मा, हनुमानगढ़, काव्य विधा में डॉ. सत्यवान ‘सौरभ’ भिवानी, हरियाणा, कथा-साहित्य विधा में मोरेश्वर राव उलारे, उज्जैन, मध्य प्रदेश पत्रकारिता विधा में लोकेन्द्र सिंह, भोपाल, संस्कृत में डॉ. बिपिन कुमार झा, लखनऊ तथा गुजराती भाषा में डॉ. केतन कनपरिया, राजकोट को पुरस्कृत किया जायेगा।
सभी साहित्यकारों को पुरस्कार स्वरूप रुपये पच्चीस हजार (25,000) की धनराशि, अंग वस्त्र, सरस्वती प्रतिमा तथा पं. प्रताप नारायण मिश्र रचित साहित्य प्रदान किया जायेगा। सम्मान समारोह का आयोजन निरालानगर लखनऊ स्थित सरस्वती कुंज परिसर के माधव सभागार में दिनांक 3 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को अपरान्ह 2रू00 बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विशिष्ट अतिथि, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण सक्सेना होंगे।