



भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन में नशे के विरुद्ध युवाओं की संगठित चेतना खुलकर सड़कों पर उतरी। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से ‘युवाओं का युद्ध ड्रग्स के विरुद्ध’ अभियान के तहत आयोजित भव्य महापदयात्रा ने न केवल शहर का ध्यान खींचा, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि युवा अब अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली इस सामाजिक बुराई के खिलाफ चुप बैठने को तैयार नहीं हैं। कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत था कि नशे के विरुद्ध संघर्ष अब केवल सरकारी या सामाजिक संगठनों तक सीमित नहीं, बल्कि स्वयं युवाओं की प्राथमिक लड़ाई बन चुका है।

इस अभियान की शुरुआत हनुमानगढ़ टाउन स्थित उत्तम पैलेस के हॉल में आयोजित सभा से हुई। सभा में बड़ी संख्या में युवा, एनएसयूआई कार्यकर्ता, कांग्रेस पदाधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, नोहर की पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, हरेंद्र चौधरी, अमीलाल (पूर्व प्रधान) सहित एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अगुवाई एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रोहित जावा ने की, जिनकी सक्रिय भूमिका आयोजन के हर चरण में दिखाई दी।

वक्ताओं ने नशे को युवाओं के वर्तमान और भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देता है। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि आज आवश्यकता केवल भाषणों की नहीं, बल्कि निरंतर जन-जागरण और जमीनी स्तर पर सक्रियता की है। युवाओं से आह्वान किया गया कि वे स्वयं नशे से दूर रहकर अपने मित्रों, मोहल्लों और शिक्षण संस्थानों में जागरूकता फैलाएं। यह भी कहा गया कि नशे के खिलाफ लड़ाई तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित न हो।

सभा के दौरान एक भावनात्मक और प्रतीकात्मक दृश्य तब सामने आया, जब युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ और जिलाध्यक्ष रोहित जावा को अपने कंधों पर उठाकर उत्तम पैलेस के भीतर मंच तक पहुंचाया। यह दृश्य केवल उत्साह का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि युवाओं के भीतर नेतृत्व के प्रति विश्वास और भरोसे का प्रतीक बन गया। इस दौरान पूरा हॉल नारों और तालियों से गूंज उठा।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि नशा युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और सपनों को निगल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आज युवा जागरूक नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियां इसका भारी खामियाजा भुगतेंगी। उन्होंने युवाओं और कार्यकर्ताओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दोहराया। जिलाध्यक्ष रोहित जावा ने कहा कि यह महापदयात्रा केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाला जनआंदोलन है, जिसे गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया जाएगा।

सभा के समापन के बाद महापदयात्रा का शुभारंभ किया गया। पदयात्रा उत्तम पैलेस से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भारत माता चौक तक पहुंची। हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लिए युवा ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’, ‘युवा जागे, देश आगे’, ‘ड्रग्स फ्री यूथ, स्ट्रॉन्ग इंडिया’ जैसे नारों के साथ पूरे शहर में जागरूकता का संदेश फैलाते नजर आए। पदयात्रा के दौरान आमजन ने भी जगह-जगह युवाओं का स्वागत किया और कई लोग स्वतः इसमें शामिल होते चले गए।

भारत माता चौक पहुंचने पर सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद ‘भारत माता की जय’ के जयघोष लगाए गए, जिससे पूरा चौक देशभक्ति और सामाजिक चेतना के स्वर से गूंज उठा। यहां वक्ताओं ने संक्षेप में युवाओं से अपील की कि वे इस संकल्प को केवल नारों तक सीमित न रखें, बल्कि अपने आचरण में उतारें।
कार्यक्रम के मंच का संचालन कांग्रेस नेता कृष्ण नेहरा ने प्रभावी ढंग से किया। आयोजन में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, एनएसयूआई के जिला व प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कुल मिलाकर यह महापदयात्रा नशे के खिलाफ युवाओं की एकजुटता, सामाजिक जिम्मेदारी और भविष्य को लेकर उनकी गंभीरता का सशक्त प्रदर्शन बनी। हनुमानगढ़ में आयोजित यह अभियान यह संदेश छोड़ गया कि यदि युवा ठान लें, तो समाज को बदलने की ताकत अब भी उनके हाथों में है।




