भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों ने पीजी प्रीवियस के बाद अब फाइनल ईयर की परीक्षाओं में धूम मचाई है। कॉलेज के 18 स्टूडेंट्स ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इन स्टूडेंट्स का सोमवार को कॉलेज में अभिनंदन किया गया। एडिशनल एसपी श्रीमती नीलम चौधरी, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी व व्याख्याता ममता शर्मा आदि ने स्टूडेंट्स को बधाई दी और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
एडिशनल एसपी श्रीमती नीलम चौधरी ने कहाकि स्टूडेंट लाइफ जीवन का बेहतर समय होता है। जिंदगी के इसी मोड़ पर भविष्य का निर्माण होता है। जो युवा अध्ययन और व्यक्तित्व निर्माण में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देता है, वह सफलता का शीर्ष हासिल कर लेता है। वहीं, पढ़ाई से जी चुराने वाला विफलताओं के जाल में जकड़ जाता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे वक्त की नजाकत को महसूस करें और पढ़ाई में मन लगाएं ताकि जिंदगी खुशहाली के साथ व्यतीत कर सकें।
न्यायधीश साजिद हुसैन ने बच्चों से कहा कि जीवन में सूरज की तरह चमकना है तो पहले सूरज की तरह जलना होगा। सफलता का कोई शार्टकट नहीं है । जिसने भी खुद को जी जान से खर्च किया है दुनियां ने उसी को गुगल पर सर्च किया है ।
डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि समय प्रबंधन बेहद जरूरी है। सिलेबस एक जैसा होता है, व्याख्याताओं के पढ़ाने का तरीका भी एक जैसा होता है लेकिन जो विद्यार्थी पढ़ाई के महत्व को महसूस करता है, वह अपने सहपाठियों से आगे बढ़ जाता है। निरंतर अध्ययन और पढ़ाई के प्रति समर्पण ही सफलता का मूलमंत्र है।
चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि हर साल हमें भी विभिन्न संकायों के परिणामों का इंतजार रहता है। हमें खुशी है कि हर बार की तरह इस बार भी बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी टॉपर्स के रिकार्ड को कायम रखा है। आगे भी यह परंपरा कायम रहनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि साइंस फैकल्टी के स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने में प्रबंधन कभी पीछे नहीं रहेगा। प्रशासक परमानंद सैनी व प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि यूनिवर्सिटी टॉपर्स बाकी स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इनकी सफलता से बाकी को भी मेहनत कर सफल होने का संदेश मिलता है।
ये हैं बेबी हैप्पी कॉलेज के 18 सितारे
कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले एमएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किया था। हमें खुशी है कि एमएससी अंतिम वर्ष के परिणामों में भी बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंटस ने धूम मचाई है। डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मैथ में गजेंद्र कौर पुत्री सुखवंत सिंह, रेखा गोयल पुत्री जितेंद्र कुमार गोयल व अंकिता शर्मा पुत्री मनोज कुमार, फिजिक्स में निकिता पारीक पुत्री सीताराम शर्मा, रीमा कक्कड़ पुत्री गुलशन कुमार, अंजू देवी पुत्री राजेंद्र कुमार, रसायन विज्ञान में संजना पुत्री राकेश कुमार रेणु रानी पुत्री राम कुमार, कविता राजपुरोहित पुत्री गणपत सिंह राजपुरोहित, जूलोजी में देवकरण सिंधी पुत्र राजेंद्र कुमार, रीतू गोस्वामी पुत्री प्रवीण कुमार, शालिनी शर्मा पुत्री घडसीराम, बोटनी में नेहा स्वामी पुत्री किशनलाल, ममता पुत्री डोलाराम, मोनिका पुत्री रामप्रताप मेघवाल, कम्प्यूटर साइंस में विपुल मित्तल पुत्र प्रदीप कुमार मित्तल, धीरज स्वामी पुत्र सुरेश कुमार व हिमांशु कौशिक पुत्र जितेंद्र कौशिक ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करवाया है।