



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी (आईआरएस) को ड्रग माफिया के विरुद्ध प्रभावी, सख्त और निर्णायक कार्रवाई के लिए डीजी डिस्क (डायरेक्टर जनरल डिस्क) से सम्मानित किए जाने पर हनुमानगढ़ में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी हनुमानगढ़ के जिला उपाध्यक्ष ओम सोनी ने हर्ष व्यक्त करते हुए एनसीबी की पूरी टीम को बधाई दी है।
बीजेपी नेता ओम सोनी ने कहा कि राजस्थान में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एनसीबी द्वारा चलाए गए विशेष अभियानों ‘ऑपरेशन शंकर’, ‘ऑपरेशन प्रहार’ और ‘ऑपरेशन सिंथेटिक’ ने ड्रग माफिया की कमर तोड़ दी है। इन अभियानों के तहत गांजा, डोडा चूरा और सिंथेटिक ड्रग्स की बड़ी खेपों की जब्ती की गई, जिससे नशा तस्करों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही तस्करी से जुड़े फाइनेंसरों, काले धन और हवाला नेटवर्क पर की गई कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब नशे का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ओम सोनी ने कहा कि घनश्याम सोनी के कुशल नेतृत्व में एनसीबी ने केवल तस्करों की गिरफ्तारी तक सीमित न रहकर उनकी पूरी सप्लाई चेन को निशाने पर लिया। स्रोत से लेकर वितरण नेटवर्क तक की गई योजनाबद्ध कार्रवाई ने नशा तस्करी की जड़ों को कमजोर किया है। डीजी डिस्क सम्मान इस बात का प्रमाण है कि मजबूत इच्छाशक्ति, स्पष्ट रणनीति और पेशेवर कार्यशैली से नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सकती है।

ओम सोनी ने कहा कि नशा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलता है, बल्कि समाज की सामाजिक और आर्थिक संरचना को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में एनसीबी द्वारा की जा रही कार्रवाई पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी एनसीबी इसी दृढ़ता के साथ नशे के कारोबारियों पर प्रहार करती रहेगी।

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें। यदि कहीं भी नशा तस्करी या इससे जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो उसकी सूचना 1933 नंबर पर गोपनीय रूप से दें। उन्होंने कहा कि जनता की सहभागिता से ही समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प सशक्त होगा और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सकेगा।



