




भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित वार्ड 12 में शुक्रवार को ज्ञान और विकास की नई इबारत लिखी गई। करीब 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास विधायक गणेशराज बंसल, निवर्तमान पार्षद तरुण विजय, पूर्व उप सभापति नगीना बाई, पार्षद मुकेश भार्गव, निवर्तमान सभापति सुमित रणवां प्रतिनिधि धनुज रणवा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता, भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, पूर्व सरपंच राजेन्द्र गोदारा, दिनेश वर्मा जन्डावली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युवा और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आज के डिजिटल दौर में भी लाइब्रेरी की जरूरत और बढ़ गई है, क्योंकि किताबें केवल जानकारी नहीं देतीं, चरित्र गढ़ती हैं और सोच को दिशा देती हैं। वार्ड 12 में बनने वाली यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं और शोधार्थियों के लिए संबल बनेगी।

विधायक गणेशराज बंसल ने अपने संबोधन में कहा, ‘लाइब्रेरी समाज की रीढ़ होती है। यहां से निकलने वाला हर विद्यार्थी देश के भविष्य की ईंट बनता है। सरकार का लक्ष्य केवल सड़कें और भवन बनाना नहीं, बल्कि ऐसी संस्थाएं खड़ी करना है जो आने वाली पीढ़ियों को मजबूत करें।’ उन्होंने कहा कि वार्ड 12 जैसे क्षेत्र में लाइब्रेरी का निर्माण स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देगा और पढ़ाई के लिए भटकने की मजबूरी खत्म करेगा। बंसल ने आश्वस्त किया कि भवन निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा कराया जाएगा।

सभापति प्रतिनिधि धनुज रणवा ने कहा, ‘लाइब्रेरी भवन कोई साधारण निर्माण नहीं है, यह आने वाले कल की नींव है। यहां बैठकर पढ़ने वाला हर बच्चा, हर युवा अपने सपनों को आकार देगा।’ उन्होंने तरुण विजय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वार्ड स्तर पर शिक्षा को प्राथमिकता देना दूरदर्शिता का परिचायक है। रणवां ने यह भी कहा कि नगर परिषद के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास किए गए, जिनका परिणाम आज दिख रहा है।

निवर्तमान पार्षद तरुण विजय, जिनकी पहल से यह परियोजना जमीन पर उतरी, ने भावुक होते हुए कहा, ‘वार्ड के युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत एक शांत, सुसज्जित और संसाधनयुक्त पढ़ने की जगह थी। यह लाइब्रेरी उसी जरूरत का जवाब है। मेरा सपना है कि यहां बैठकर पढ़ने वाला हर छात्र अपने माता-पिता और शहर का नाम रोशन करे।’ उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, संदर्भ ग्रंथ, समाचार पत्र और डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। तरुण विजय ने यह भी कहा कि भवन का डिजाइन ऐसा रखा जाएगा कि प्रकाश, हवा और अध्ययन का माहौल सहज बने।

पूर्व उप सभापति नगीना बाई ने कहा, ‘जब बेटियां पढ़ती हैं, तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है। यह लाइब्रेरी खासकर उन बेटियों के लिए वरदान बनेगी, जो घर की जिम्मेदारियों के बीच पढ़ाई के लिए समय निकालती हैं।” उन्होंने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है और वार्ड 12 में यह पहल दूरगामी परिणाम देगी।
शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा, ‘तकनीक जरूरी है, लेकिन किताबें जरूरी से भी ज्यादा हैं। किताबें मनुष्य को मनुष्य बनाती हैं, संवेदनशील बनाती हैं और सही-गलत का विवेक देती हैं।’ उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी केवल पढ़ने की जगह नहीं, संवाद, विचार और संस्कार का केंद्र होती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं।

पार्षद मुकेश भार्गव ने कहा कि शिक्षा में निवेश ही किसी क्षेत्र को मजबूत बनाता है। राजनीति का उद्देश्य भी यही होना चाहिए कि समाज को आगे बढ़ाने वाले काम हों। यह लाइब्रेरी उसी सोच का परिणाम है। बडसीवाल ने निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने की जरूरत पर भी जोर दिया।
वक्ताओं ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि बदलते दौर में जब मोबाइल और सोशल मीडिया युवाओं का समय निगल रहे हैं, तब लाइब्रेरी उन्हें एक अनुशासित, शांत और सकारात्मक माहौल देगी। यहां बैठकर पढ़ने से एकाग्रता बढ़ेगी, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी मजबूत होगी और आत्मविश्वास में इजाफा होगा। ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में ऐसी सुविधाएं अक्सर दुर्लभ होती हैं, ऐसे में वार्ड 12 की यह लाइब्रेरी आसपास के इलाकों के युवाओं के लिए भी केंद्र बनेगी।

निवर्तमान पार्षद तरुण विजय ने बताया कि 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन में पढ़ने के लिए पर्याप्त हॉल, स्टडी टेबल, कुर्सियां, पुस्तक अलमारियां, बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था और भविष्य में डिजिटल सुविधाओं के लिए स्थान रखा जाएगा। भवन का निर्माण स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकें।
शिलान्यास समारोह के दौरान मौजूद युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। कई छात्रों ने कहा कि अब उन्हें पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। बुजुर्गों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वार्ड के लिए ऐतिहासिक दिन है। समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से आधारशिला का अनावरण किया और निर्माण कार्य के शीघ्र शुरू होने की कामना की।
इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब से कपिल गोयल,सतनाम सिंह, अमरनाथ पेंटर, डॉ देवीलाल, सुभाष धारणिया, जुगल स्वामी, राजेंद्र गोदारा, दिनेश वर्मा जंडावाली, सवाई सिंह राजपूत, अशोक बागड़ी ,झाम्बरमल, लाल लाव, बाबूलाल ,अब्दुल कयूम, राकेश बघेल, सुभाष स्वामी, सलीम खान, चतुर्भुज तंवर, मदन जांगिड़, विनोद कुमार ,मनोज गोयल, मेघराज तंवर, राजकुमार महला, सोहन सिंह, लालचंद सांखला, संपत सैनी, कश्मीरी लाल, बाबू कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, विजय राव, राजीव, प्रहलाद जांगिड़, शिवराव सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।



