



भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर सामाजिक संगठन एकता मंच की बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश मिढ़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें अध्यक्ष ने संगठन की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। 21 सदस्यीय कार्यकारिणी में महासचिव की जिम्मेदारी अश्वनी गर्ग आशु और कोषाध्यक्ष आशीष गोयल को मनोनीत किया है। इसके साथ ही संरक्षक मंडल में विजय बलाडिय़ा, हरपाल राय गर्ग, हेमन्त गोयल और दिनेश गुप्ता को शामिल किया गया है। सलाहकार मंडल में एकता मंच के पूर्व अध्यक्ष गणेश सोलंकी, श्रीप्रकाश शर्मा, गुरदीप सिंह और विनोद दुगड़ को शामिल किया गया है। आशीर्वाद मंडल में सुरेश चाहर, प्रहलाद जांगिड़ और भवानी शंकर शर्मा को मनोनीत किया गया है। अरूण खुराना, सौरभ शर्मा, सतीश गोयल व देवेश नागपाल को उपाध्यक्ष, मनीष अरोड़ा को सचिव, अनिल सिहाग को संगठन सचिव, मनीष सिंगला को प्रचार सचिव और पारस गर्ग को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

युवा एकता मंच गठित
बैठक में एकता मंच अध्यक्ष राजेश मिढ़ा ने युवा एकता मंच का गठन करने की घोषणा की। युवा एकता मंच में साहिल को अध्यक्ष, हैप्पी सिंह व सोनू कुमार को उपाध्यक्ष, राजपाल झोरड़ को महासचिव व मयंक को सचिव, विशेष कुमार को संगठन सचिव और युवराज को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया है।

श्री मुक्तिधाम के बेहतर रखरखाव का संकल्प
एकता मंच की बैठक में अध्यक्ष राजेश मिढ़ा ने श्री मुक्ति धाम के बेहतर रखरखाव का संकल्प लिया और इसके लिए कुछ सुझाव रखे गए, जिन पर सर्वसम्मति हुई। बैठक में श्री मुक्तिधाम में नवनिर्मित बर्ड कैफे के लोकार्पण को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में संजीव गोयल, मनीष अग्रवाल, भरत सिंह, मनोज प्रजापत, अशोक नंदा, जितेन्द्र पाल गर्ग, मानवेन्द्र सिंह भादू, आत्माराम वर्मा, अतुल गुम्बर आदि मौजूद रहे।








