



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन ने अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन सहित अन्य महापुरुषों के विरुद्ध अभद्र, अशोभनीय और समाज विरोधी टिप्पणियां करने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जय जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की है। इसी संबंध में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से जिस प्रकार अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, उसने न केवल समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द को भी गहरा आघात पहुंचा है।

जिलाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अमित बघेल ने जानबूझकर अग्रसेन महाराज, संत झूलेलाल, देश के पुरोधा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे राष्ट्रनिर्माताओं के प्रति अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि यह कृत्य केवल किसी एक समाज या समुदाय का अपमान नहीं, बल्कि सभी भारतीयों की आस्था पर सीधा प्रहार है। सुनीता अग्रवाल ने कहा कि ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के वंशज महाराजा अग्रसेन के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी करोड़ों अग्रवाल समाजजनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इस प्रकार की भाषा किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकती।’ उन्होंने कहा कि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, सामाजिक उन्माद भड़काना और देश के महापुरुषों की छवि धूमिल करना किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसका उद्देश्य देश में विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना और आपसी सौहार्द बिगाड़ना है। इस तरह की टिप्पणियों से न केवल अग्रवाल समाज, बल्कि पूरे राष्ट्र का सम्मान आहत होता है।

ज्ञापन में मांग की गई कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अमित बघेल के खिलाफ रासुका, देशद्रोह, धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने, धार्मिक उन्माद भड़काने आदि की सभी संभावित कठोर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। महिलाओं ने कहा कि जब तक इस प्रकरण पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, समाज में आक्रोश और असंतोष की भावना बनी रहेगी।

संगठन प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते सरकार ने उचित कार्रवाई नहीं की तो अग्रवाल समाज देशभर में आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि समाज का सम्मान सर्वाेपरि है और कोई भी व्यक्ति इसे ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं रखता।

ज्ञापन सौंपने के दौरान महामंत्री रेखा बंसल, कोषाध्यक्ष, मोनिका जिंदल, विधि मंत्री लीजा गोयल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य सुभाष गर्ग, पवन गर्ग, विजय मित्तल, कोमल कुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर बंसल, संतोष जैन, नारायण अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन उपाध्यक्ष विनीता सिंगला, सचिव मनीषा सिंगला, संगठन मंत्री हर्षिता मित्तल, जिला प्रवक्ता कमलेश गर्ग सहित संगठन की अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि संपूर्ण अग्रवाल समाज इस मुद्दे पर एकजुट है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।



