





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर ने जिला मुख्यालय पर पुलिस नियंत्रण कक्ष के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। पुलिस नियंत्रण कक्ष का नया भवन श्री परशुराम चौक के पास बनाया गया है। इससे पहले पुलिस नियंत्रण कक्ष जंक्शन थाना परिसर के अलग भवन में 29 जून 2002 से संचालित था। वर्तमान में यह भवन जर्जर अवस्था में है। नए भवन का निर्माण दानदाताओं के सहयोग से करवाया गया है। एसपी हरिशंकर, एएसपी जनेश तंवर और नीलम चौधरी ने दानदाताओं का माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर सम्मानित किया।

एसपी हरिशंकर ने कहा कि आज का दिन जिले की सुरक्षा और सेवा के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। पुलिस नियंत्रण कक्ष जो हमारी सुरक्षा की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, आज एक अत्याधुनिक और नए भवन में स्थानांतरित हो गया है। पुराना भवन पिछले 50 वर्षांे से था।

एसपी हरिशंकर ने कहा कि स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष पुलिस कर्मियों व आम जनता के लिए कम्युनिकेशन सेवा व निष्ठा का प्रतीक रहा है। पिछले पांच दशकों में सामाजिक व तकनीकी स्तर पर कई बदलाव हुए हैं। पहले कॉल रिसीव करने का तरीका पूरी तरह मैन्युअल था। शिकायतें व सूचनाएं मोटे-मोटे रजिस्टरों में दर्ज की जाती थीं। गुगल मैप की जगह हाथ से बने मैप का प्रयोग होता था। इन सीमित संसाधनों व पुराने उपकरणों के बावजूद त्वरित प्रतिक्रिया देने का प्रयास किया। पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सीमित संसाधनों में भी सुरक्षा व सेवा दी लेकिन, समय के साथ, बढ़ती तकनीकी जरूरतों व पुलिस नियंत्रण कक्ष का भवन जर्जर व पुराना होने के कारण सेवा की गुणवत्ता में बाधा बन रहा था। ऐसे में एक ऐसे नए पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर व भवन की आवश्यकता थी जो नई तकनीक से सुसज्जित हो। यह नया भवन केवल ईंट और सीमेंट का ढांचा नहीं है, बल्कि यह तेज प्रतिक्रिया, उन्नत तकनीक और बेहतर समन्वय का केन्द्र बनेगा। इससे पुलिस आपातकालीन कॉल को अधिक कुशलता से संभाल पाएगी और प्रतिक्रिया समय कम होगा। उन्होंने भवन निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस कार्य में प्रभावी भूमिका निभाने वाले आरपीएस राहुल यादव ने कहाकि जिले में सहयोग करने वालों की कमी नहीं है। भामाशाह यानी जनहित के कार्य के लिए धन का सहयोग करना मानव का स्वभाव है और हनुमानगढ़ जिले में ऐसे लोगों की कमी नहीं है। पुलिस लाइन में सामुदायिक केंद्र हो या फिर जंक्शन थाना परिसर में गेस्टहाउस की नई बिल्डिंग या फिर पुलिस नियंत्रण कक्ष के लिए भवन का निर्माण। दानदाताओं ने सदैव सहयोग किया।

इस मौके पर दानदाता महंत रूपनाथ, इन्द्र हिसारिया, शिवशंकर खड़गावत, पिन्टू गोयल, राहुल यादव, मोनू चमड़िया, अशोक नागपाल, गोपाल साईं, एएसपी जनेश तंवर, नीलम चौधरी, वृताधिकारी मीनाक्षी लेघा, डीएसपी रणवीर साईं सहित अन्य पुलिस अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक ने किया।





