


भटनेर पोस्ट डेस्क.
राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ नगर परिषद के वार्डों के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ द्वारा भेजे गए प्रारूप आदेश और प्राप्त आपत्तियों पर विचार के बाद सरकार ने कलेक्टर के अभिमत से सहमति जताई है। निदेशक एवं विशेष शासन सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह प्रस्ताव सभी स्तरों से अनुमोदित किया गया है। नए सीमा निर्धारण के अनुसार नगर परिषद हनुमानगढ़ के वार्ड नंबर 1 की जनसंख्या 3089 निर्धारित की गई है।
वार्ड 1 का सीमा क्षेत्र:
करणी चौक से उत्तर में चल कर राजीव गांधी स्टेडियम व मिनी सचिवालय (सिविल लाइन) क्षेत्र होते हुए तथा दाएं हाथ की आबादी, अंबेडकर भवन, शेखावाटी आटा चक्की व पुलकित एंजल्स कॉलेज तथा बेबी हैप्पी कॉलेज को छोड़ते हुए, नगर परिषद सीमा तक। वहां से पश्चिम में मुड़कर नगरपरिषद सीमा पर चलते हुए गंगानगर रेलवे लाइन तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) को शामिल करते हुए, रिको क्षेत्र, सरस डेयरी व संस्कार एकेडमी को छोड़ते हुए, गंगानगर रेलवे फाटक तक। वहां से पूर्व में मुड़कर दूरदर्शन रिले केन्द्र व व्यापार मण्डल धर्मशाला को छोड़ते हुए तथा वेयर हाउस को लेते हुए लाल चौक तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर धान मंडी क्षेत्र लेते हुए तथा लक्ष्मी धर्मकांटा, दाएं हाथ की आबादी को छोड़ते हुए अंबेडकर चौक तक। वहां से पूर्व में मुड़कर एलआईसी कार्यालय, जाट भवन, सेक्टर नं. 09 क्षेत्र व एन.पी.एस. स्कूल को छोड़ते हुए और अनाज मंडी, पुलिस थाना, पी.डब्ल्यू.डी. और जल संसाधन विभाग को शामिल करते हुए तिलक सर्किल तक। वहां से उत्तर में मुड़कर सरस्वती स्कूल व कॉलेज शामिल करते हुए तथा पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, इन्कम टैक्स कॉलोनी छोड़ते हुए करणी चौक तक।

वार्ड नं. 2 का सीमा क्षेत्र
गंगानगर रोड पर रेलवे लाइन आरयूबी से रेलवे लाइन के साथ उत्तर दिशा में चलते हुए वेयर हाउस, एसपीएस, सिविल लाइन क्षेत्र को छोड़ते हुए कॉटन फैक्ट्री, गणपति पैलेस, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, रिको फेज द्वितीय को शामिल करते हुए व अबोहर गंगानगर बाईपास रोड पर करते हुए सादुल ब्रांच नहर पुलिया तक। वहां से नहर के साथ-साथ पश्चिम में चलते हुए नहर हेड पार करते हुए आरडी 151 तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर दाएं तरफ का क्षेत्र छोड़ते हुए तथा बायें तरफ का क्षेत्र शामिल करते हुए चक 1 एसटीजी की सीमा पत्थर नं. 105/257 तक। वहां से पूर्व में मुड़कर दाएं तरफ की ओर चक 2 एसटीजी के क्षेत्र छोड़ते हुए, बायें तरफ की चक 1 एसटीजी के क्षेत्र शामिल करते हुए खुंजा माईनर (नहर) तक। वहां से उत्तर-पूर्व में मुड़कर दांये तरफ का क्षेत्र छोड़ते हुए बायें तरफ का क्षेत्र शामिल करते हुए वाटर वर्क्स (पानी की टंकी) तक। वहां से दक्षिण पूर्व में मुड़कर दांये तरफ का क्षेत्र छोड़ते हुए, बायें तरफ का क्षेत्र शामिल करते हुए (नहर) खुंजा बाईपास रोड कल्याण भूमि तक। वहां से पूर्व में चलते हुए कल्याण भूमि, मंगल सिंह को शामिल करते हुए व जग्गा सिंह, बीरबल राम, मुख्त्यार सिंह, श्रवण सिंह को छोड़ते हुए, मीरा देवी, कमला देवी पत्नि रोहिताश, बंसती पत्नि कैलाश शामिल व मनजीत सिंह, बन्ता सिंह छोड़ते हुए, मंगत लेखराम को शामिल करते हुए सरविंद्र शर्मा तक। वहां से उत्तर में मुड़कर डब्बरवाला स्कूल छोड़ते हुए व जनता क्लिनिक शामिल करते हुए, जाकिर हुसैन के मकान तक। वहां से उत्तर में चलते हुए ओम सोनी शामिल करते हुए बिटटू सिंह/विक्रम सिंह को छोड़ते हुए नन्दू के मकान तक। वहां से पूर्व में मुड़कर नन्दू, तुलसी देेवी पत्नी मुरारीलाल, दीपक को को शामिल करते हुए दर्शन सिंह सोलंकी, जोईया निवास को छोड़ते हुए गुरु बचन सिंह के मकान तक। वहां से उत्तर में मुड़कर सुदामा की दुकान को छोड़ते हुए व गुरुबचन सिंह के मकान को शामिल करते हुए गंगानगर मुख्य सड़क तक। वहां से पूर्व में मुड़कर गंगानगर रोड पर चलते हुए राजमहेंद्र वर्कशॉप व हाउसिंग बॉर्ड क्षेत्र को छोड़ते हुए तथा रिको फेज प्रथम शामिल करते हुए गंगानगर रोड आरयूबी तक।

वार्ड 3 का सीमा क्षेत्र:
डब्बरवाला स्कूल के पास दक्षिण कर्मजीत सिंह, डॉ. अशोक, जैतून बानो को शामिल करते हुए डब्बरवाला स्कूल मुराद अली,व वारिस अली, धर्मपाल खीचड़ को छोड़ते हुए विजेता मॉडल स्कूल, सुभाषचंद्र वर्मा को शामिल करते हुए, जसवंत गोस्वामी तक। वहां से पश्चिम से मुड़कर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को छोड़ते हुए जसवंत गोस्वामी, लाभ सिंह मान एडवोकेट को शामिल करते हुए खुंजा क्षेत्र में शामिल करते हुए मित्तल एंड कंपनी तक। वहां से पश्चिम में मुड़कर पत्थर लाइन 258 पर चलते हुए बायें तरफ का क्षेत्र छोड़ते हुए तथा दायें तरफ का क्षेत्र शामिल करते हुए पत्थर लाइन 109 तक। वहां से पत्थर नं. 110/258 किला नं. 1 को छोड़ते हुए व पत्थर 109/258 व किला नं. 5 को शामिल हुए दक्षिण में मुड़कर बायें तरफ का क्षेत्र छोड़ते हुए तथा दायें तरफ का क्षेत्र शामिल करते हुए गर्ग मार्बल एंड ग्रेनाइट को शामिल करते हुए एवं गणपति एस्टेट को छोड़ते हुए मुख्य सूरतगढ़ रोड तक। वहां से पश्चिम में मुड़कर सूरतगढ़ रोड पर चलते हुए बायें तरफ की ओर स्थित मक्कासर गांव की आबादी को छोड़ते हुए तथा दायें तरफ के क्षेत्र में स्थित पाल सिंह की ढाणी, साथ लगती दुकानों को शामिल करते हुए शिव शक्ति डीजे साउंड एवं लाइट डेकोरेशन तक। वहां से उत्तर में मुड़कर चक 2 केएनजे की सीमा पर चलते हुए बायें तरफ की ओर स्थित चक 5 केएनजे के क्षेत्र को छोड़ते हुए व दायें तरफ की ओर स्थित चक 2 केएनजे क्षेत्र में शामिल करते हुए खुंजा माइनर (नहर) तक। वहां से उत्तर पूर्व में मुड़कर नहर के साथ-साथ चलते हुए बायें तरफ की ओर स्थित चक 2 एसटीजी के क्षेत्र को छोड़ते हुए दायें तरफ की ओर स्थित चक 2 केएनजे के क्षेत्र को शामिल करते हुए वाटर वर्क्स (पानी की टंकी) तक। वहां से पूर्व में चलते हुए कल्याण भूमि, मंगल सिंह को छोड़ते हुए व जग्गा सिंह, बीरबलराम, मुख्तयार सिंह, श्रवण सिंह को शामिल करते हुए। मीरादेवी, कमला पत्नी रोहताश, बसंती पत्नी कैलाश को छोड़ते हुए व मंजीत सिंह, बंता सिंह को शामिल करते हुए भगत लेखराम, सर्मिंद्र शर्मा को छोड़ते हुए व कर्मजीत सिंह के मकान तक, डब्बरवाला स्कूल के पास।

वार्ड 4 का सीमा क्षेत्र
खुंजा बाइपास रोड पर लाभसिंह मान एडवोकेट के मकान से पूर्व में चलकर लाभसिंह मान, खुंजा क्षेत्र को छोड़ते हुए हाउजिंग बोर्ड क्षेत्र में 7/30, लखवीर सिंह कालड़ा (7/16), अंबे जनरल स्टोर को शामिल करते हुए, खाली पार्क तक। वहां से पूर्व में मुड़कर खाली पार्क, कृष्ण किरयाना स्टोर को शामिल करते हुए व धेवरचन्द बांठिया (5/20), ओम प्रकाश बुरडक (5/11), निजामुदीन गौरी को छोड़ते हुए सियाराम चौक पार करते हुए टी.एन शर्मा (6/22) तक। वहां दक्षिण में मुड़कर टीएन शर्मा, साक्षी मेडिकल स्टोर को शामिल करते हुए व वाटर वर्क्स, हाउजिंग बोर्ड कार्यालय (8/243) तका। वहां से पश्चिम में मुड़कर मोहन लाल झाम्ब, सरला देवी को छोड़ते हुए 8/243, आर.एस. सैनी को शामिल करते हुए मीरा वाटिका तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर सरला देवी, बद्रीप्रसाद दूधवाल, डीएल सहारण को छोड़ते व मीरा वाटिका को शामिल करते हुए संतोष शर्मा के मकान तक। वहां से पश्चिम में मुड़कर बद्री प्रसाद दूधवाल, के.डी. शास्त्री (8/382), रघुवीर बेनीवाल को छोड़ते हुए व संतोष शर्मा, नरेन्द्र सिंह परमार, कमल सिंह भाटी को शामिल करते हुए, 8/55 खुंजा बाइपास तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर 8/407, पातो विला, वाटर वर्क्स को छोड़ते हुए दायें तरफ का क्षेत्र शामिल करते हुए, सूरतगढ़ रोड पुरानी 8 नं. चुंगी तिराहे तक। वहां से पश्चिम में मुड़कर सूरतगढ़ रोड पर चलते हुए, टाइम्स पब्लिक स्कूल, लक्ष्य टाइल्स सेनेटरी, गणपति एस्टेट को शामिल करते हुए व केजीएस कॉलोनी, अंबे कॉलोनी, गणेश विहार, डीम लैंड को छोड़ते हुए, गर्ग मार्बन एंड ग्रेनाइट तक। वहां से उत्तर में मुड़कर दायें तरफ की आबादी को शामिल करते हुए, हेवन सिटी को शामिल करते हुए गर्ग मार्बल एंड ग्रेनाइट व बलकरण सिंह की ढाणी छोड़ते हुए पत्थर लाइन 109 पर चलते हुए पत्थरनं. 110/258 के किलो नं. 1,10,11,20,21 को शामिल करते हुए तथा पतथर नं. 109/258 के किलो नं. 5,6,15,16,25 को छोड़ते हुए पत्थर नं. 110/258 के किला नं. 1 तक। वहां से पूर्व में मुड़कर पत्थर लाइन 258 पर चलते हुए दायें तरफ का क्षेत्र छोड़ते हुए व दायें तरफ का क्षेत्र, भगवती डिजीटल शामिल करते हुए, खुंजा बाइपास रोड पर मित्तल एण्ड कम्पनी तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर बाइपास रोड पर चलते हुए खुंजा क्षेत्र को छोड़ते हुए, दायें तरफ के क्षेत्र में हेवन सिटी को शामिल करते हुए लाभ सिंह मान एडवोकेट के मकान तक।

वार्ड 5 का सीमा क्षेत्र
आदिल किरयाना स्टोर से पूर्व में चलते हुए, सुदामा किरयाना स्टोर को छोड़ते हुए, अल्ला नवाज के मकान तक, वहां से दक्षिण में मुड़कर अलीशेर के मकान, हाउसिंग बोर्ड को छोड़ते हुए अल्ला नवाज, कमल फ्लोर मिल को शामिल करते हुए रफीक के मकान तक। वहां से पश्चिम में मुड़कर पीएचईडी पंप हाऊस, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र छोड़ते हुए, रफीक के मकान को शामिल करते हुए अदिति फ्लोर मिल तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को छोड़ते हुए, अदिति फ्लोर मिल, सोहनलाल ढाका, पुलकित स्कूल शामिल करते हुए, स्वामी केशवानंद स्कूल तक। वहां से उत्तर में मुड़कर जसवंत गोस्वामी एवं बाईं तरफ के आवादी छोड़ते हुए, केशवानंद स्कूल को शामिल करते हुए, मुरादअली डब्बरवाला स्कूल, डॉ. अब्दुल कलाम पार्क शामिल करते हुए दर्शन सिंह के मकान तक। वहां से पूर्व में मुड़कर मुरारी लाल, स्वर्ण सिंह को छोड़ते हुए, दर्शन सिंह सोलंकी, जोइया निवास को शामिल करते हुए आदिल किरयाना स्टोर तक।

वार्ड 6 का सीमा क्षेत्र
श्रीगंगानगर रोड पर आरयूबी से पश्चिम में चलते हुए हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को लेते हुए गणपति पैलेस, रिको क्षेत्र को छोड़ते हुए, राजमहेंद्र की वर्कशॉप तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर राजमहेंद्र को शामिल करते हुए, सुदामा की दुकान तक। वहां से पूर्व में मुड़कर आदिल किरयाना स्टोर को छोड़ते हुए, दर्शन निकुंज तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर, अल्ला निवास को छोड़ते हुए व अली शेर को शामिल करते हुए, पीएचईडी पंप हाऊस तक। वहां से पश्चिम में मुड़कर कमल फ्लोर मिल, रफीक को छोड़ते हुए, आदिल फ्लोर मिल तक। वहां से दक्षिण में मुड़कर आदिल फ्लोर मिल को छोड़ते हुए व खुंजा क्षेत्र को छोड़ते हुए, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को शामिल करते हुए, घेवरचंद बांठिया (5/20) हाउसिंग बोर्ड तक। वहां से पूर्व में मुड़कर दायें तरफ की आबादी को छोड़ते हुए व बायें तरफ आबादी शामिल करते हुए शिव कुटिया रेलवे लाइन तक। वहां से उत्तर की तरफ मुड़कर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को शामिल करते हुए व शिव कुटिया को छोड़ते हुए हनुमान मंदिर को शामिल करते हुए गंगानगर रोड पर आरयूबी तक।



