भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ के नवपदस्थापित एडीएम उम्मेदी लाल मीणा ने तीन कार्यालयों का औचक निरीक्षक किया। सीएमएचओ कार्यालय में 16 एवं सहायक निदेशक महिला अधिकारिता में 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उधर, जिला परिषद सीइओ सुनीता चौधरी ने जंक्शन स्थित जिला श्रम कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। सीईओ ने कार्यालय में साफ सफाई, रिकॉर्ड संधारण और ई ऑफिस से भेजी गई फाइलों की प्रगति के बारे में निरीक्षण किया। सीईओ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्मिकों की समयबद्ध उपस्थित, साफ सफाई इत्यादि सुनिश्चित की गई है।