




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
धनतेरस के मौके पर जब बाजारों में रौनक अपने चरम पर थी, सड़कों पर दीपोत्सव की चमक बिखरी हुई थी और लोग खरीदारी में व्यस्त थे, तभी कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर हनुमानगढ़ पुलिस भी पूरी सतर्कता के साथ सक्रिय दिखी। जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने खुद कमान संभालते हुए आज यानी 18 अक्टूबर की शाम जंक्शन व टाउन क्षेत्र के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहार के मौके पर बढ़ती भीड़ के बीच शांति, सुरक्षा और भरोसे का वातावरण बनाए रखना था। खास बात यह रही कि इस अभियान की अगुवाई खुद एसपी हरिशंकर ने की, जो आमतौर पर अधीनस्थों को सौंपे जाने वाला दायित्व है। उनकी मौजूदगी ने पुलिस बल में जहां उत्साह का संचार किया, वहीं आमजन को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि जिला पुलिस प्रशासन संवेदनशील और सजग नेतृत्व में पूरी तरह सक्रिय है।

फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी जनेश तंवर, सीओ सिटी मीनाक्षी, टाउन थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पैदल मार्च के दौरान एसपी ने स्वयं मार्गदर्शन करते हुए बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस जवानों ने मुख्य सड़कों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संयम और सतर्कता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जनता के बीच यह दृश्य चर्चा का विषय रहा कि एसपी खुद मैदान में उतरकर मोर्चा संभाल रहे हैं। इससे न केवल व्यापारियों और ग्राहकों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ, बल्कि पुलिस के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना भी प्रकट हुई।

एसपी हरिशंकर ने कहा कि दीपावली पर्व पर जिलेभर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हर नागरिक सुरक्षित माहौल में अपनी खरीदारी कर सके और उत्सव को आनंदपूर्वक मना सके।

एसपी ने बताया कि जंक्शन और टाउन क्षेत्र के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और मंदिर परिसरों के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने। इसके लिए अलग-अलग पॉइंट्स पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ताकि यातायात सुचारू रहे और लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

एसपी हरिशंकर ने नागरिकों से अपील की कि वे त्योहार के दौरान सतर्कता और सहयोग बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहाकि योहार आनंद और भाईचारे का प्रतीक है। इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

खास बात है कि व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की मुहिम से लोगों में भरोसा और आत्मविश्वास बढ़ता है। एसपी हरिशंकर ने जिलेवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से त्योहार का यह माहौल सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।

