




भटनेर पोस्ट डेस्क.
दीपों का पर्व नज़दीक है और हनुमानगढ़ की गलियां फिर से रोशनी से नहाने को तैयार हैं। इस बार दीपावली केवल सजावट और खरीदारी का नहीं, बल्कि सौंदर्य, स्वच्छता और सामूहिकता का उत्सव बनने जा रही है। नगरपरिषद प्रशासन ने शहर के दोनों प्रमुख बाजारों, टाउन और जंक्शन को दीपोत्सव की चमक में रंगने के लिए ‘बाजार सजाओ प्रतियोगिता’ की घोषणा की है। उद्देश्य है, हर गली और हर दुकान में दीपों की ज्योति के साथ रचनात्मकता और एकता की लौ जलाना।

नगरपरिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा ने हनुमानगढ़ जंक्शन के बाजार व्यापारियों की बैठक ली, जिसमें दीपावली पर बाजार को सुंदर ढंग से सजाने के लिए सुझाव और दिशा-निर्देश दिए गए। मीणा ने बताया कि इस बार नगरपरिषद की ओर से ‘बाजार सजाओ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हनुमानगढ़ टाउन बाजार और हनुमानगढ़ जंक्शन बाजार के बीच एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा होगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य व्यापारिक क्षेत्रों को दीपावली के अवसर पर आकर्षक, स्वच्छ और प्रकाशमय बनाना है ताकि शहर में उत्सव का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो सके।

एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने बताया कि दोनों बाजारों में प्रतियोगिता की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्विति के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। टाउन बाजार की प्रभारी प्रेमलता पुरी और जंक्शन बाजार की प्रभारी रमनदीप कौर को बनाया गया है। दोनों प्रभारी व्यापारी संगठनों और नगरपरिषद के साथ समन्वय कर बाजारों को सुसज्जित करने का कार्य देखेंगी।

एडीएम ने कहा कि दीपावली पर बाजारों की सुंदरता शहर की पहचान बनती है। ऐसे में व्यापारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि सभी अपने दुकानों और बाजारों को आकर्षक लाइटिंग, तोरण द्वार, रंगोली और फूलों से सजाएं। साथ ही, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में नगरपरिषद को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि शहर को एकजुट करने और उत्सव की भावना को बढ़ाने का माध्यम है। विजेता बाजार को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मीणा ने कहा कि सजावट में मौलिकता, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, थीम और सामूहिक भागीदारी जैसे पहलुओं पर विशेष अंक दिए जाएंगे।

व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत किया और नगरपरिषद को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कई व्यापारियों ने सुझाव दिए कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम या दीप प्रज्ज्वलन समारोह भी आयोजित किया जाए ताकि लोगों की भागीदारी बढ़े। प्रशासक मीणा ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि सामूहिक सहभागिता और सद्भाव का प्रतीक है। इस बार का दीपोत्सव हनुमानगढ़ की सौंदर्यता और एकता को नई पहचान देगा। नगरपरिषद की इस अनूठी पहल से यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार हनुमानगढ़ के बाजार रंग, रोशनी और उत्साह से जगमगाएंगे और जिलेभर में एक मिसाल पेश करेंगे।




