भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ का लोकप्रिय सामाजिक संगठन भटनेर किंग्स क्लब की ओर से बीएचएमसी क्रिकेट अकादमी में संगठन सदस्य एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा का अभिनंदन किया गया। उनको पिछले दिनों ही कानून मंत्रालय ने नोटेरी पब्लिक नियुक्त किया है। क्लब संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि संगठन सदस्यों की ऐसी उपलब्धियों से निश्चित तौर पर क्लब गौरवान्वित होता है। इससे बड़ी बात तो यह है कि व्यस्त पेशेवर जीवन से सामाजिक कार्यों के लिए क्लब सदस्य समय निकालते हैं जो बहुत जरूरी भी है।
एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा ने क्लब का आभार जताते हुए कहा कि इससे भविष्य में और ज्यादा ऊर्जा के साथ कार्य करने का उत्साह मिलता है। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, रवि दाधीच, हरी चारण, पवन राठी, कपिल गोयल, सतनाम सिंह, कपिल सहारण, विजय मेहंदीरत्ता, विशाल मुदगिल, पंकज अमलानी, अक्षय कुमार, आशीष सक्सेना, रमेश सेन, पवन खत्री, गजेन्द्र दाधीच आदि मौजूद रहे।