भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
स्टेट बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी जैनेन्द्र कुमार झाम्ब ने अपने लंबित अधिकारों को लेकर वेदना प्रकट करने के लिए एक बार फिर गांधीगिरी का सहारा लिया। उन्होंने स्टेट बैंक जंक्शन शाखा की सीढ़ियों पर झाड़ू लगाई। झाम्ब ने पहले भी अनेक बार बैंक के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किए हैं। सबका असर भी हुआ है।
जेके झाम्ब के मुताबिक, सेवानिवृत्ति पर भविष्य निधि भुगतान में हुए विलंब पर नियमानुसार ब्याज देने और विसंगतियों को भी दूर करने की जरूरत है लेकिन उच्चाधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। काबिलेगौर है, झाम्ब ने 40 साल पहले इसी शाखा में अपनी सेवा शुरू की थी और उन्हें अपने अधिकारों के लिए झाड़ू लगाने, भिक्षापात्र उठाने और उच्चाधिकारियों के जूते चमकाने में कोई संकोच नहीं है। शहर के लोगांें ने जब जेके झाम्ब को झाड़ू लगाते हुए देखा तो वे हैरान रह गए और बैंक की नीयितों पर सवाल उठाते नजर आए।