इन संस्थाओं ने दिखाई महिलाओं की सेहत के प्रति चिंता, ये की अनूठी पहल

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में श्री अरोड़ा खत्री पंजाबी महासभा एवं श्री अरोड़वंश सभा टाउन व जंक्शन के संयुक्त तत्वाधान में जंक्शन स्थित अरोड़वंश धर्मशाला में महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर लगाया गया। डॉ. रीटा सेठी, डॉ. रेणु सेतिया, डॉ. नंदा छाबड़ा, ज्योति धींगडा, संचिता आहुजा, अनिंदा सिडाना, गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. श्वेता अरोडा, अंजना कामरा, अमित मिढ्ढा, दीपिका अरोड़ा, प्रियंनिका सेतिया, आकांक्षा कटारिया, डॉ नेहा ठठई, प्रियंका कालरा, सिमरन अरोड़ा, डाइटीशियन आकांक्षा अरोड़ा आदि ने महिलाओं की जांच कर स्वस्थ व निरोगी रहने के लिए उचित परामर्श दिया। शिविर में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मोनिका बब्बर, दया मिगलानी ऑफिस कानूनगो, संचिता सुखीजा वरिष्ठ सहायक एसबीआई रीजनल ऑफिस, प्रिंसिपल रितु सेठी, प्रिंसिपल इंदू मिड्ढा, निशा सुखीजा, अंशु नारंग, सीता देवी, दरगन, दीक्षा नारंग, गीता रानी दामड़ी, तनिष्का सुखीजा, पलक्षी मिगलानी, अर्चना, प्रियंका दीवान, कमलेश पाहूजा, स्नेह मिढ्ढा, सुवर्षा कटारिया, पूर्वा पाहुजा, शैफाली खुंगर आदि ने महिलाओं को खुद के साथ-साथ अपनी बच्चियों को भी आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान करते हुए समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। मंच संचालन प्रेरणा पाहुजा और पवन मिढ्ढा ने किया।
श्री अरोड़ा खत्री पंजाबी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुमित सुखीजा व अरोड़वंश सभा जंक्शन के अध्यक्ष खैरातीलाल मदान, युवा इकाई अध्यक्ष अनिल गक्खड़ ने डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट किए। सचिव रमेश काठपाल, तरसेम अरोड़ा, विकास जुनेजा, बंटी भूतना, गौरव नारंग, बिट्टू सुखीजा, सतपाल दामडी, अंकित अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, अंकित खुंगर, वकील मोंगा, मनीष बब्बर, विनोद मिगलानी, रमेश दरगन, राजेश मिढ़ा, कपिल कालड़ा, मनोज धुडिया, सुनील बवेजा, रितेश सुखीजा ने आभार जताया। मेडिकल पॉइंट राजपैथ लैब से हरीश नागपाल, नरेश सुखीजा की टीम द्वारा सभी महिलाओं की निशुल्क जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *