






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित दुर्गा कॉलोनी में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। उत्सव का प्रारंभ पुष्पांजलि के साथ शस्त्र पूजन से हुआ। अध्यक्षता नगर संघ चालक अनिल अग्रवाल ने की एवं मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल रहे।

मुख्य वक्ता राजेश पटेल ने कहा कि संघ के 100 वर्ष केवल संगठन की यात्रा नहीं, बल्कि समाज जीवन में संस्कार, एकता और शक्ति जागरण का शताब्दी पर्व हैं। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों का पालन एवं स्व का बोध ही शताब्दी वर्ष के संकल्पों का आधार हैं। संघ स्थापना काल की आवश्यकता आज और भी अधिक प्रखर रूप में सामने आई है। समाज संरक्षण और संगठन ही राष्ट्र की अखंडता, आत्मनिर्भरता और परमवैभव का मूल आधार है।

संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष पर इस विजयादशमी पर देश भर के नगरों में बस्ती अनुसार और ग्रामीण क्षेत्रों में मंडल स्तर पर उत्सव एवं पथ संचलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में घोष की धुन पर स्वयंसेवकों द्वारा बस्ती के प्रमुख मार्गाे से कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला गया।

इस अवसर पर समाज जनों और नागरिकों ने भी अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में जिला प्रचारक राधेश्याम, जिला व्यवस्था प्रमुख योगेश गुप्ता, नगर कार्यवाह अमित सोनी, सह नगर कार्यवाह सवित्र गौतम, शाखा कार्यवाह सतीश, वरिष्ठ स्वयंसेवक श्याम सुंदर, जतिन वशिष्ठ, नवीन पंडित, बृजकिशोर सहित अनेक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।





