







भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले का नाम एक बार फिर खेल जगत में रोशन हुआ है। श्रीलंका में आयोजित 17 वर्षीय सफ फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025 में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हनुमानगढ़ के होनहार खिलाड़ी शुभम पूनिया ने फुटबॉल गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। शुभम की इस ऐतिहासिक सफलता पर सचखण्ड स्कूल परिसर में उनका गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया गया।

जिला ओलिम्पक संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान, फुटबॉल संघ के गुलजार अहमद, पंजाबी सभा के साधा सिंह खोसा, खेल प्रेमी धनुज रणवां, योगश स्वामी, दर्शन सिंह संधु, शंम्भु दयाल एएसआई सहित अन्य खिलाड़ियों, शिक्षकों और खेलप्रेमियों ने फूलमालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ शुभम का अभिनंदन किया। ज्ञात रहे कि शुभम ने अपनी कक्षा 10 तक की पढ़ाई इसी विद्यालय से की थी और बचपन से ही खेलों में उसकी विशेष रुचि रही है।

जिला ओलिम्पक संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान ने कहा कि शुभम की यह सफलता उसके माता-पिता के निरंतर सहयोग और शुभम की अथक मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि शुभम ने कठिन परिस्थितियों और सख्त परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जो जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में शुभम फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव और भी ऊंचा करेंगे। उन्होने अन्य विद्यार्थियों को शुभम से प्रेरणा लेकर खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होने कहा कि शुभम की सफलता के कारण उसे राजकीय सेवाओं की सुविधा भी मिलेगी।

मालवा हॉकी से हरवीर सिंह सरां ने भी शुभम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि खेलों में ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार की सफलताएं बेहद प्रेरणादायी होती हैं। उन्होंने जिला व राज्य स्तर पर खेल सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की अपील की ताकि युवा खिलाड़ी अपनी मेहनत को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा सकें।

समारोह में स्कूल प्रबंधन ने भी शुभम की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र ने देश के लिए फुटबॉल में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, खेलप्रेमी और गणमान्यजन मौजूद रहे। संस्था के प्रिंसीपल रमेश पारीक ने सभी आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।




