






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय (एसकेडीयू) के फार्मेसी विभाग की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राहुल तनेजा, साइंटिस्ट पीआईसी, डायरेक्ट्रेट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। मंच संचालन मदनलाल शर्मा (एजुकेशन विभाग) ने किया।

मुख्य वक्ता डॉ. राहुल तनेजा ने ‘रोल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इन फार्मास्यूटिकल साइंस’ विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने विद्यार्थियों को पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट जैसे बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा, ‘हमें केवल वही नहीं पढ़ना चाहिए जो सिखाया गया है, बल्कि उससे आगे सोचने की आदत डालनी चाहिए। पेटेंट ग्रांट जाहिर चीजों पर नहीं होता। गाना गाना कॉपीराइट के दायरे में आता है, न कि पेटेंट में। यूनिवर्सिटी सर्विस मार्क में आती है जबकि ट्रेडमार्क से पहचान बनती है। पेटेंट के मामले में केवल जुर्माना होता है जबकि ट्रेडमार्क की कॉपी करने पर सजा भी हो सकती है। ट्रेडमार्क क्वालिटी नहीं बल्कि ब्रांडिंग और ट्रस्ट को दर्शाता है।’ उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ब्रांड ने आदमी को इतना कंफ्यूज कर दिया है कि अब यह समझना मुश्किल हो गया है कि एप्पल सेब है या आईफ़ोन।

श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि इस तरह के सेमिनार से विद्यार्थियों में नवाचार और जिज्ञासा की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा, ‘जिज्ञासा ही व्यक्ति को आगे ले जाती है। मोबाइल के अत्यधिक उपयोग ने हमें मानसिक रूप से अपंग बना दिया है। यदि हम मोबाइल पर ही समय गंवाएँगे तो समाज और परिवार को क्या देंगे? आप नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें, यही हमारी अपेक्षा है।’ उन्होंने डॉ. राहुल तनेजा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका व्याख्यान विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।

रिटायर्ड आई.जी. गिरीश चावला ने कहा कि विद्यार्थियों में रिसर्च और इनोवेशन की ओर झुकाव बढ़ रहा है। यदि हम अपना समय रिसर्च में लगाएंगे तो निश्चित ही तरक्की करेंगे।’

फार्मेसी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा रहेजा ने बताया कि फार्मासिस्ट दिवस पर ‘थिंक हेल्थ, थिंक फार्मेसी’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर यश शर्मा एवं सुमितख्
द्वितीय स्थान पर अरबाज खान एवं सिमरनजीत, तृतीय स्थान पर देवेंद्र सिंह, जसकरण, अस्मित कौर एवं अनु रहे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. राहुल तनेजा को स्मृति चिन्ह स्वरूप तुलसी का पौधा और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सेमिनार के सह-समन्वयक डॉ. अमित गिरधर ने सभी अतिथियों एवं सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) श्यामवीर सिंह, डॉ. विक्रम सिंह औलख, निपुण शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दिनेश घोड़ेला, मोहित कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




