







भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन इकाई की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वरिष्ठ जन सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समाज के सैकड़ों सदस्य, वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए और पूरे आयोजन ने एक भव्य उत्सव का रूप ले लिया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसैन और मां लक्ष्मी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.एस. ईएनटी डॉ. सुलभ बंसल, पूर्व पार्षद गौरव जैन, हनुमानगढ़ उद्योग समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला, व्यवसायी वीरेन्द्र कुमार गोयल, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी कृष्ण कुमार गर्ग व भाजपा नेता देवेन्द्र अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुभाष बंसल ने की, जबकि संचालन मीडिया प्रभारी मुकेश मित्तल ने किया।

समारोह में 103 वरिष्ठ जनों को समाज के प्रति योगदान और जीवन के अनुभवों के लिए सम्मानित किया गया। 73 मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। एनपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने निदेशक अजय गर्ग के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। समारोह में अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं से शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

समिति के सचिव रविन्द्र डालमिया ने स्वागत भाषण में कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा शिक्षा, संस्कार और समाजसेवा में अग्रणी रहा है। समाज की शक्ति युवाओं और वरिष्ठजनों के अनुभव और उत्साह से मिलकर बनती है।

अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष इंजीनियर सुभाष बंसल ने समिति द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने महाराजा अग्रसेन चौक पर जलघर का निर्माण, चौक का सौंदर्यकरण शीघ्र करने, महाराजा अग्रसेन मार्ग की स्वीकृति हेतु प्रयास करने, महाराजा अग्रसेन पार्क में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग चिकित्सालय खोले जाने की घोषणा की। साथ ही आमजन के लिए निःशुल्क प्रयोगशाला (लेबोरेटरी) निर्माण कार्य व जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा हेतु योजनाबद्ध सहयोग करने का एलान किया। उन्होंने कहाकि समाज का उत्थान शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रसार में निहित है, और समिति इसी दिशा में निरंतर कार्यरत है।

मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल ने कहा, महाराजा अग्रसेन का जीवन त्याग, परोपकार और समाज कल्याण के आदर्शों से भरा रहा है। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें सेवा और एकजुटता का संदेश देती हैं। उन्होंने समिति की गतिविधियों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

समारोह को सफल बनाने में अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारी और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इनमें मुख्य समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृतलाल गोयल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र महिपाल, सचिव रविन्द्र डालमिया, उपसचिव विक्रम कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, प्रचार मंत्री मुकेश मित्तल, विधि मंत्री दिनेश गुप्ता, संगठन मंत्री कमल कुमार सिंगला, सदस्य हेमंत गोयल, मनोज गोयल, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य ईश्वर तायल, यश अग्रवाल, अंकित गोयल, महिला उपसमिति अध्यक्ष मित्ताली अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रीनू बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज मित्तल, उपाध्यक्ष मीना गर्ग, सचिव अंजलि गोयल, उपसचिव मधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रति गुप्ता, प्रचार मंत्री ललिता बंसल, विधि मंत्री प्रियंका गोयल, संगठन मंत्री डॉ. शिवानी गर्ग, सदस्य रेणु गर्ग, युवा उपसमिति संरक्षक राजेश गर्ग, अध्यक्ष रूपेश गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश बलाड़िया, उपाध्यक्ष प्रिंस गर्ग, सचिव पारस गर्ग, उपसचिव मोहित बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, प्रचार मंत्री रजत गोयल, विधि मंत्री विपुल गोयल, संगठन मंत्री अनुज जिन्दल, सदस्य मनोज गोयल आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम का समापन मां लक्ष्मी की आरती के साथ हुआ। पूरी सभा भक्ति और उत्साह से सराबोर रही। वरिष्ठजन और मेधावी छात्र-छात्राओं को मिले सम्मान ने समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।



