






भटनेर पोस्ट डेस्क.
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 21 सितंबर को देर शाम महाराजा अग्रसेन भवन में भव्य दीपमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके आदर्शों को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व सभापति संतोष बंसल, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुभाष बंसल और महिला उपसमिति अध्यक्ष मित्ताली अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। दीपमाला के साथ ही वातावरण में धार्मिकता और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला।

विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद, एकता और उदारता के जो सिद्धांत दिए, वे आज भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में समरसता और भाईचारे का वातावरण कायम रखा जा सकता है। पूर्व सभापति संतोष बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लेने का अवसर है।

समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल ने आभार व्यक्त करते हुए समाज को एकजुट रहकर सेवा कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। महिला उपसमिति अध्यक्ष मित्ताली अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती महिलाओं के लिए भी विशेष महत्व रखती है, क्योंकि उनके आदर्शों से नारी शक्ति को सदैव प्रेरणा मिलती रही है।

दीपमाला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। दीपों की रोशनी से भवन परिसर आलोकित हो उठा और श्रद्धा व उत्साह का अद्भुत दृश्य सभी को भावविभोर कर गया। दीपों की रोशनी में महा-भव्य दृश्य ने उपस्थित सभी को श्रद्धा और उत्साह से भर दिया, और महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवंत करने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर दिनेश गुप्ता, मुकेश मित्तल, देवेन्द्र अग्रवाल, रीनू बंसल, मीना गर्ग, राज तित्तल, ललित बंसल, प्रीती गुप्ता, रेणु गर्ग, रूपेश गर्ग, योगेश बालाडिया, रजत गोयल, प्यारेलाल बंसल, सुरेश महिपाल, रविन्द्र डालमिया, अमृतलाल गोयल, विक्रम बंसल, हेमंत गोयल, कमल सिंगला सहित अन्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे।





