






भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन स्थित मिथिला कालोनी में श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा 20वां श्री दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई। मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल ने कलश यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा से पूर्व सनातन महावीर दल के हनुमान मंदिर परिसर में बंटी मिढ़ा ने अपनी पत्नी संग विधिवत पूजा-अर्चना कर कन्या पूजन किया। पंडित कृष्ण मुरारी शास्त्री और पंडित अमरजीत चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी अनुष्ठान संपन्न करवाए। धार्मिक माहौल में भक्तों ने जय माता दी के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कलश यात्रा टाउन के बस स्टेण्ड के सामने सनातन महावीर दल धर्मशाला से रवाना हुई जो शहर के मुख्य मार्गाे से होती हुई मिथिला हनुमान मंदिर, मिथिला कालोनी पहुची। इससे पहले विधायक गणेश राज बंसल ने माता दुर्गा के चरणों में श्रद्धा अर्पित की और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात उन्होंने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को प्रस्थान कराया। इस दौरान भक्तों का जोश और आस्था देखते ही बन रही थी। चारों ओर ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तिमय गीतों ने वातावरण को पूरी तरह देवीमय बना दिया।

श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी दिलखुश मंडल ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 22 सितम्बर को घट स्थापना की जाएगी। इसके बाद नौ दिनों तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है।इस मौके पर समिति के पदाधिकारी और स्थानीय लोग आयोजन की तैयारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

समिति के बलदेव दास, अशोक गौतम, श्यामदास, प्रमोद यादव, रिंकू मिश्रा, एडवोकेट देवकीनंदन चौधरी, दीपक मंडल, कमलेश यादव और पूर्व पार्षद बहरू ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने सेवा संभाली। पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। श्रद्धालु देवी दुर्गा की भक्ति में लीन होकर इस महोत्सव को यादगार बना रहे हैं। हनुमानगढ़ में हो रहा यह 20वां दुर्गा पूजा महोत्सव न केवल धार्मिक उत्सव है बल्कि सामाजिक सद्भाव और सामूहिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।







