





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
माननीय मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति (एमसीपीसी), सर्वाेच्च न्यायालय, दिल्ली के निर्देशन में चल रहे ‘‘मिडियेशन फॉर नेशन’’ अभियान के तहत हनुमानगढ़ जिले के न्यायिक अधिकारीगणों ने अवकाश दिवस पर भी पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कराकर समझौते कराए। यह अभियान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के मार्गदर्शन में चल रहा है।
जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी ने नेतृत्व करते हुए समझाइश दी। उनके साथ विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण पृथ्वीपाल सिंह, पारिवारिक न्यायाधीश अशोक कुमार टाक, विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी प्रकरण डॉ. सरिता स्वामी, तथा प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड राकेश कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। मध्यस्थ अधिवक्ताओं द्वारा रेफर किए गए प्रकरणों में समझाइश कर पक्षकारों को आपसी सहमति के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अतिरिक्त तालुका स्तर पर भी विधिक सेवा समितियों के माध्यम से न्यायिक अधिकारियों और मध्यस्थ अधिवक्ताओं ने रेफर प्रकरणों में मध्यस्थता की कार्यवाही की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने बताया कि यह अभियान जुलाई माह से प्रारंभ हुआ था और आगामी 30 सितम्बर तक निरंतर जारी रहेगा। अभियान के तहत अब तक जिला न्याय क्षेत्र के करीब 3900 प्रकरणों को न्यायालयों द्वारा रेफर किया गया है, जिनमें से 341 प्रकरणों में राजीनामा संपन्न हो चुका है।

तेनगुरिया ने कहा कि न्यायिक अधिकारी अपनी सेवाएं अवकाश दिवस पर भी उपलब्ध कराकर इस अभियान को सफल बना रहे हैं। उनका मानना है कि मध्यस्थता के माध्यम से पक्षकारों के बीच सौहार्द्र बढ़ता है और न्यायिक प्रक्रिया में समय की भी बचत होती है।





