






भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. कॉलेज में अन्तरमहाविद्यालय स्तर की पुरुष एवं महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल थे, अध्यक्षता संस्था के निदेशक तरुण विजय ने की। कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रोनक विजय, प्रशासक परमानन्द सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक एवं उप-प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर एवं चूरू जिलों से कुल 40 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि तीरंदाजी एक ऐसा खेल है जो हमें धैर्य, एकाग्रता और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच मिलेगा बल्कि जिले और प्रदेश का गौरव भी बढ़ेगा। उन्होंने कॉलेज प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. कॉलेज ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी नई परंपरा स्थापित की है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे पूरे मनोयोग से खेलें और भविष्य में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करें।

डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय ही वास्तविक विकास है। उन्होंने कहा कि आज इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ कॉलेज ने एक और सुनहरा अध्याय लिखा है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीत-हार से ऊपर उठकर खेलों का आनंद लेना और अनुशासन का पालन करना ही असली खिलाड़ी की पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में और भी बड़े स्तर की प्रतियोगिताएँ आयोजित हों ताकि खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकें।

शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजकुमार तथा विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक बजरंग तंवर, भंवर व्यास एवं रामनिवास चौधरी, तीरंदाजी कोच अमन कङवा,र ाजेश कुमार ने उद्घाटन सत्र के दौरान व्यवस्था और संचालन में अहम योगदान दिया।





