नशे के खिलाफ 402 मिनट का मौन, जानिए…क्या बोले लोग ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
मौन से बड़ा कोई हथियार नहीं। आचार्य महाप्रज्ञ की इस बात को साकार करते हुए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे मौन व्रत रखा और हनुमानगढ़ में राजकीय नशामुक्ति केंद्र खोलने की मांग को समर्थन दिया।ं नागरिक सुरक्षा मंच सचिव आशीष गौतम के 19 दिन के खास अभियान को आज यानी 30 जनवरी को अल्पविराम दिया गया। मौन व्रत तोड़ने के बाद आशीष गौतम ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताय कि अगला कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा।ं इन 19 दिनों में विभिन्न संगठनों के समर्थन प्राप्त हुए। सबके साथ विचार विमर्श के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।

काबिलेगौर है कि नागरिक सुरक्षा मंच सचिव आशीष गौतम ने राजकीय नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग को लेकर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर संकल्प लिया था कि 30 जनवरी तक रोजाना एक चौक-चौराहा पर जाकर इस मांग के समर्थन में 19 मिनट मौन धारण करेंगे। अंतिम दिन चूंकि 60 मिनट का मौन व्रत था। इस हिसाब से 19 दिन में आशीष गौतम ने 402 मिनट मौन व्रत रख कर सरकार से आग्रह किया कि वह हनुमानगढ़ जिले में जल्दी ही राजकीय नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना करे। गांधीवादी तरीके से शुरू इस अभियान को बार संघ हनुमानगढ़, भटनेर किंग्स क्लब, आर्केटेक्ट एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन, डेंटिस्ट एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन टाउन, मुस्लिम महासभा, टाइम्स कॉलेज फॉर एजुकेशन सहित अन्य संगठनों ने समर्थन दिया। मौन व्रत रखकर समर्थन देने के लिए आज सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुमन चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर, सरपंचं रोहित स्वामी, छात्र नेता महेंद्र शर्मा्र, मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, सतनाम सिंह, इंद्र कुमार सिंधी, आर्केटेक्ट ओम बिश्नोई, राम कुमार, जितेंद्र छापोला, जैनेंद्र कुमार झांब, वेद मक्कासर, मनीष सेतिया, निखिल शेखावत, निहित सुधाकर, राकेश गोदारा, मोहनलाल इंदलिया, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा आदि पहुंचे।

भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहा कि हनुमानगढ को नशा मुक्त बनाना समय की मांग है। भाजपा हमेशा से स्वच्छ माहौल का समर्थन करती रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपराधों पर रोकथाम के लिए दो टूक निर्देश दिए हैं। हम भी सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित कर रहे हैं। आने वाले समय में जल्दी ही इस पर सरकार उचित निर्णय करेगी।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुमन चावला कहती हैं, ‘नशे ने हनुमानगढ़ को बदनाम कर दिया है। हम लाचार हो गए हैं। इससे अपराधियों की संख्या बढ़ रही है। हम चाहते हैं कि समाज जागे और इसे सामूहिक प्रयासों से खत्म करे। इसमें हम तन, मन और धन से साथ हैं।


भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब भी इस बात को लेकर गंभीर है। हम जल्दी ही नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के लिए अभियान शुरू करेंगे। चूंकि स्कूल स्तर पर इसकी घुसपैठ हो रही है, इसलिए हमारा प्रयास रहेगा कि हम बच्चों को इसके दुष्परिणामों की जानकारी देकर सचेत करें ताकि वे न तो खुद इस दलदल में फंसें और न ही दूसरे को फंसने दें।


सरपंच रोहित स्वामी ने कहाकि अमरपुरा थेहड़ी पंचायत क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए हमारा प्रयास रहेगा। हम अपने-अपने क्षेत्र में सुधार की पहल करेंगे तो ही पूरा गांव, शहर और जिला नशे के चंगुल से मुक्त हो सकेगा। इसके लिए हम शीघ्र ही कार्यक्रम तय करेंगे।


छात्र नेता महेंद्र शर्मा ने कहाकि युवाओं को उचित मार्गदर्शन की जरूरत हैं। हम इसके लिए बराकर काम करते रहे हैं। आशीष गौतम की पहल भी सराहनीय है। हम नशे के खिलाफ किसी भी अभियान को बिना शर्त समर्थन देते आए हैं, देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *