






भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज परिसर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिलेभर से आए विभिन्न विषयों के 80 शिक्षकों को मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कुलदीप यादव, मलकीत मान, रोहिताश चुग, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष सोनी, जसवीर सिंह और संदीप जैमिनी मौजूद रहे। अतिथियों ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए शिक्षा के महत्व और समाज में शिक्षकों की अनमोल भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कॉन्सेप्ट क्लासेज की ओर से प्रस्तावित ‘साइंस चैम्प स्कॉलरशिप टेस्ट’ का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। यह परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित होगी। संस्था के अनुसार, इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना है।

मुख्य अतिथि तरुण विजय ने कहा कि “शिक्षक समाज की नींव होते हैं। जिस प्रकार बिना नींव कोई इमारत टिक नहीं सकती, उसी प्रकार बिना शिक्षकों के कोई भी समाज प्रगति नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला और संस्कार भी सिखाते हैं। बदलती तकनीक और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शिक्षक विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक दीपक हैं।

तरुण विजय ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे निरंतर नए ज्ञान से खुद को अपडेट रखें, ताकि विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने कॉन्सेप्ट क्लासेज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस पर इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित करना वास्तव में अनुकरणीय और प्रेरणादायक है।

संस्था के मैनेजिंग हेड श्रवण यादव ने कहा कि कॉन्सेप्ट क्लासेज हमेशा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रही है और पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी माहौल एवं प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

निदेशक सतनाम सिंह खोसा ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी हैं, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी नई ऊंचाइयों को छूते हैं। यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत का सम्मान है। उन्होंने साइंस चैम्प स्कॉलरशिप टेस्ट को स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मौका बताया। सेंटर हेड ललित भठेजा ने बताया कि साइंस चैम्प स्कॉलरशिप टेस्ट न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारेगा बल्कि उन्हें आगे की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग भी प्रदान करेगा। साथ ही, यह पहल छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करेगी।



