






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ में लगातार बारिश और घग्घर नदी में बढ़ती पानी की आवक ने जिले की स्थिति को नाजुक बना दिया है। हालात फिलहाल नियंत्रण में जरूर हैं, लेकिन खतरे की आहट साफ सुनाई देने लगी है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी हरिशंकर, एडीएम उम्मेदी लाल मीना और एसडीएम मांगीलाल ने 30 अगस्त को सहजीपुरा, बहलोलनगर सहित निचले क्षेत्रों का दौरा कर तटबंधों और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। बारिश थामे बिना भी अधिकारी छाता थामे या भीगते हुए तटबंधों तक पहुंचे। उनकी मौजूदगी ने यह संदेश दिया कि संकट टालने के लिए प्रशासन जमीन पर उतर चुका है।

एक ओर घग्घर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर आसमान से बरस रही झमाझम बारिश ने शहर की बदहाली बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। अधिकारी मान रहे हैं कि अगले 24 घंटे बेहद अहम होंगे।

छुट्टियों में भी खुले रहेंगे दफ्तर
स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. खुषाल यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी किया है कि घग्घर नदी से जुड़े सभी सरकारी कार्यालय आगामी आदेशों तक अवकाश में भी खुले रहेंगे। पेट्रोल पंपों को 24 घंटे संचालित रखने और पर्याप्त पेट्रोल-डीजल का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राशन दुकानों को खाद्य सामग्री आरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में कोई परेशानी न हो।

संभावित खतरे को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में तटबंधों को मजबूत करने के लिए मिट्टी से भरे कट्टों का कार्य तेज कर दिया गया है। साथ ही पर्याप्त संख्या में खाली कट्टों की व्यवस्था भी की गई है।

जलप्रवाह का ताज़ा आंकड़ा
30 अगस्त को दोपहर तक घग्घर से जुड़े विभिन्न स्थानों पर जलप्रवाह इस प्रकार दर्ज किया गया।
गुल्लाचिक्का 28,160 क्यूसेक
खनौरी: 6,875 क्यूसेक
चांदपुर: 4,350 क्यूसेक
ओटू: 27,000 क्यूसेक
साइफन: 15,880 क्यूसेक
नाली बैड: 5000 क्यूसेक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभावित इलाकों में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने और मेडिकल टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

अफवाहों से दूर रहें, प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें। केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम 01552-260299 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।



