







भटनेर पोस्ट डेस्क.
समाज में बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करने वाले उन योद्धाओं को भटनेर किंग्स क्लब ने जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के प्रांगण में सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने की। कुछ दिन पहले मक्कासर में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक लीकेज हो गया था। स्थिति इतनी गंभीर थी कि आसपास का पूरा क्षेत्र खतरे में आ गया। इसी दौरान पुलिस कर्मी पप्पूराम मीणा ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर टैंकर को आबादी क्षेत्र से बाहर ले जाकर खड़ा किया। उनकी इस फुर्ती और हिम्मत के कारण हनुमानगढ़ एक बड़े हादसे से बच गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि यदि उस समय पप्पूराम मीणा ने साहसिक कदम नहीं उठाया होता तो जयपुर जैसी भयावह घटना हनुमानगढ़ में घट सकती थी।

इसी तरह एक अन्य घटना में सीवरेज टंकी में गिर गए दो मजदूरों को बचाने के लिए पुलिस कर्मी सुभाष मांझू और नगर परिषद के कर्मचारी मलकीत सिंह ने बिना अपनी सुरक्षा की परवाह किए टंकी में उतरकर मजदूरों की जान बचाई। उनकी इस बहादुरी ने न केवल दो परिवारों को उजड़ने से बचाया बल्कि पूरे शहर को एक नई प्रेरणा भी दी।

प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि ऐसे योद्धा समाज की सच्ची पूंजी हैं। उन्होंने बताया कि जब कोई अपनी जान की परवाह न कर दूसरों की जिंदगी बचाता है, तो वह वास्तव में ईश्वर के कार्य में सहभागी बन जाता है।
क्लब संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि भटनेर किंग्स क्लब हमेशा समाजसेवा और प्रेरणा देने वाले कार्यों को प्रोत्साहित करता रहा है। आज जिन शख्सियतों को सम्मानित किया गया है, वे आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं।

क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि यह सम्मान मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि उन योद्धाओं के साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यदि समाज में हर व्यक्ति इसी तरह निडर होकर कार्य करे तो दुर्घटनाओं और विपत्तियों को काफी हद तक टाला जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ क्लब अध्यक्ष आशीष गौतम, तरुण बंसल, विनोद चोटिया, गणेश गिल्होत्रा, सतनाम सिंह, हरी चारण, आशीष गोयल, लेखराज गिरधर, साहिल खुंगर, राजविंदर सिंह, मितेश स्वामी, खुशनीत सिंह, लक्की सिंधी, पंकज अमलानी, अमित डोटासरा, बलसेर सिंह सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद रहे।




