







भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
महिलाओं की खेलों में भागीदारी को प्रोत्साहित करने तथा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय वुशू संघ के नेतृत्व में राजस्थान वुशू संघ एवं हनुमानगढ़ वुशू संघ के तत्वावधान में ‘अस्मिता वुशू लीग’ का आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम, हनुमानगढ़ में किया गया। यह प्रतियोगिता 28 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सुनीता शर्मा, राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरा नन्द कटारिया, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, रोटरी क्लब हनुमानगढ़ विजन अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला वुशू संघ अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, कोच शंकर सिंह नरूका, संयोजक हेमन्त गोयल, रोटरी क्लब से अश्विनी गर्ग ‘आशु’ ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के सचिव शंकर सिंह नरूका ने बतायाकि प्रतियोगिता में कुल 340 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में बालिकाओं की भागीदारी उत्साहजनक है। इस तरह के आयोजन से हनुमानगढ़ जिले में खेलों की नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार होगा।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेलों से न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सामूहिकता की भावना भी प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि वुशू जैसे खेल ग्रामीण अंचल तक पहुंच रहे हैं, यह समाज के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘अस्मिता वुशू लीग’ से महिलाओं के साथ-साथ युवा वर्ग में भी खेलों के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा की भावना को बल मिलेगा।

राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरा नन्द कटारिया ने कहा, ‘हमारे लिए गर्व का विषय है कि इतने बड़े स्तर पर महिला खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। वुशू खेल केवल आत्मरक्षा का ही माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है। राजस्थान वुशू संघ की ओर से मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आने वाले समय में हम खिलाड़ियों को और अधिक अवसर, प्रशिक्षण सुविधाएँ तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। मेरी कामना है कि हनुमानगढ़ की यह पहल पूरे प्रदेश में खेलों की नई प्रेरणा बने।’

हनुमानगढ़ वुशू संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा, ‘राजीव गांधी स्टेडियम में 340 से अधिक प्रतिभागियों को देख कर यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि हनुमानगढ़ की धरती खेल प्रतिभाओं से समृद्ध है। ‘अस्मिता वुशू लीग’ का मुख्य उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को मंच देना और उन्हें समाज में नई पहचान दिलाना है। मैं सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपनी बेटियों और बेटों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।; जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह और हेमन्त गोयल ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब हनुमानगढ़ विजन से कुणाल गोयल, मिताली अग्रवाल, विनीत गर्ग, डॉ. प्रभात जैन, विकास पारीक, रिंकल, अंजली बंसल, ललित भटेजा, नीलकंठ सेवा समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग और एकता मंच अध्यक्ष विनोद दुग्गड़, जिला वुशू संघ से एडवोकेट राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, अनिल सिहाग, मृगेंद्र पाल सिंह, पदम सिंह, सुनील कामरा, पवन कुमार, अक्षय ज्यानी, विक्रम तंवर, सोनू सेन, विश्व हिंदू परिषद से कुलदीप नरूका मौजूद थे।



