






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन में हुई, जिसमें आगामी 22 सितंबर को आयोजित होने वाले महाराजा अग्रसेन जयंती एवं अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने और समाज की एकता को मजबूत करने का माध्यम बनेगा।

बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल ने की। समिति ने समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया। समिति सदस्यों ने बताया कि इस सम्मान समारोह से समाज के वरिष्ठजन अपने जीवन अनुभवों को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त करेंगे।

बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इनमें मंच संचालन, अतिथि स्वागत, भोजन व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी शामिल है।

अध्यक्ष सुभाष बंसल ने कहा कि समाज का यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने का माध्यम भी है। इसके साथ ही बैठक में समिति द्वारा जंक्शन क्षेत्र के सभी अग्र परिवारों का मोबाइल नंबर सहित डाटा एकत्र करने के लिए परिपत्र भरवाए जाने की समीक्षा की गई।

समिति ने निर्णय लिया कि जो अग्रजन अभी तक डाटा संबंधी परिपत्र नहीं भर पाए हैं, वे आगामी कार्यक्रम के दौरान 1 सितंबर तक महाराजा अग्रसेन भवन पहुँचकर अपना परिपत्र भर सकते हैं। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि डाटा एकत्र होने से समाज के प्रत्येक सदस्य तक सूचना एवं गतिविधियों की जानकारी आसानी से पहुँचेगी और आपसी समन्वय मजबूत होगा।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृतपाल गोयल, सचिव रवींद्र कुमार डालमिया, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, सह सचिव विक्रम बंसल, प्रचार सचिव मुकेश मित्तल, संगठन मंत्री कमल कुमार सिंगला तथा सदस्य हेमंत गोयल उपस्थित रहे। सभी ने आगामी समारोह को समाज का भव्य आयोजन बनाने हेतु पूर्ण समर्पण से कार्य करने का संकल्प लिया। अध्यक्ष सुभाष बंसल सहित अन्य पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सभी अग्रबंधुओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समाज की एकता और गौरव को और मजबूत करें।




