




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
जोधुपर डिस्कॉम में तकनीकी कार्मिकों को उनके मूल पदानुसार कार्य आदेश जारी करने एवं अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बिजलीघर मजदूर यूनियन (इंटक) के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संगठन के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी लालचंद मेहरड़ा के नेतृत्व में सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि जोधपुर डिस्कॉम वृत्त हनुमानगढ़ में आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए तकनीकी कार्मिकों को उनके पदनाम के अनुसार मूल कार्यों जैसेदृ मीटर रीडिंग, फील्ड कार्य, आरसीओ, एमसीओ, डीसीओ, पीडीसी, राजस्व वसूली एवं सब-स्टेशनों के संचालन हेतु लगाया जाए। वर्तमान में अधिकांश तकनीकी कार्मिक अधिकारियों से सांठ-गांठ व ऊंची पहुंच के कारण मंत्रालयिक कार्य कर रहे हैं, जिससे फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों में हीनभावना और प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यदि फील्ड में लगाना संभव नहीं है, तो मंत्रालयिक कार्य कर रहे तकनीकी कार्मिकों का पदनाम बदलकर कमर्शियल असिस्टेंट किया जाए।

संगठन ने यह भी कहा कि डिस्कॉम में तकनीकी कर्मचारियों पर टीडब्ल्यूएसआर नियम लागू है, जिसके तहत आठ घंटे ड्यूटी के बाद साप्ताहिक अवकाश देना अनिवार्य है। इसके बावजूद तकनीकी कार्मिकों से कई वर्षों से लगातार 24-24 घंटे बिना अवकाश कार्य करवाया जा रहा है और अतिरिक्त ड्यूटी का ओवरटाइम भुगतान भी नहीं किया जाता। यूनियन ने ओवरटाइम भुगतान के लिए निगम प्रशासन से लिखित आदेश जारी करने की मांग की।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जोधपुर डिस्कॉम वृत्त हनुमानगढ़ में विभिन्न उपखंडों में गठित एफआरटी टीमों में नियमानुसार सभी शिफ्टों में 15 कर्मचारियों (दो लाइनमैन, दो हेल्पर व एक ड्राइवर प्रति शिफ्ट) की नियुक्ति सुनिश्चित कर उनकी सूची सूचना पट्ट पर चस्पा की जाए तथा हेल्पडेस्क का मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू रखने हेतु पाबंद किया जाए।
साथ ही ठेकेदारों द्वारा सब-स्टेशनों के संचालन व रखरखाव हेतु जारी वर्क ऑर्डर की शर्तों के अनुसार प्रत्येक सब-स्टेशन पर तीन प्रशिक्षित कार्मिक अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। यदि ठेकेदार फर्में इसका पालन नहीं करती हैं, तो उनके बिलों का भुगतान रोका जाए और फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, जिला प्रभारी लालचंद मेहरड़ा, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष सुनील गिरी, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम से इंटक संगठन श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के महामंत्री अशोक कुमार, बिजलीघर मजदूर यूनियन हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष किशन सिंह राजावत, जितेंद्र शेखावत, कलाम मोहम्मद, चमकौर सिंह, सुखदेव सिंह, संदीप सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।



