




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर एक अलग ही अंदाज़ में सेवा-भाव का परिचय दिया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न को केवल औपचारिकता तक सीमित न रखते हुए उसे समाजोपयोगी स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर, जिला प्रभारी सचिन कौशिक, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल और लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजवीर माली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजकीय विद्यालय में ज़रूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही थी। पुस्तकें हाथ में लेते हुए अनेक बच्चों ने आभार व्यक्त किया। वहीं शिक्षकों ने भी आप कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की सामाजिक भागीदारी शिक्षा के स्तर को मज़बूत करने में सहायक होती है।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर ने कहाकि आम आदमी पार्टी का जन्म ही आम जनता की समस्याओं को हल करने और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे बुनियादी अधिकारों को मजबूत करने के उद्देश्य से हुआ है। अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते हैं कि अगर देश को सशक्त बनाना है तो सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सबने यही संकल्प लिया है कि हम निरंतर समाज के लिए सार्थक कार्य करेंगे।

जिला प्रभारी सचिन कौशिक ने कहा कि केजरीवाल ने देश की राजनीति में यह संदेश दिया है कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है। जब दिल्ली की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए तो पूरे देश ने देखा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। उसी भावनात्मक जुड़ाव के साथ आज हमने यहां बच्चों को किताबें दी हैं। हमारी यही कोशिश है कि हनुमानगढ़ का हर बच्चा पढ़ाई में आगे बढ़े और अपने सपनों को साकार करे।

जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि आज का यह छोटा सा कदम आने वाले समय में बड़े परिवर्तन का आधार बनेगा। जिस समाज में गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को पढ़ने की सामग्री समय पर उपलब्ध होगी, वही समाज प्रगति करेगा। केजरीवाल जी ने हमेशा यह कहा है कि आम आदमी की जिंदगी को बेहतर बनाना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है। हम सब मिलकर उनकी उस सोच को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाएंगे।

लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजवीर माली व कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी संकल्प लिया कि वे आने वाले दिनों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर अधिक सक्रियता से काम करेंगे। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे। कई अभिभावकों ने भी कहा कि पाठ्यपुस्तकें समय पर मिलने से बच्चों की पढ़ाई में आ रही बाधा दूर होगी। इस अवसर पर बच्चों ने जन्मदिन का केक भी काटा और ‘हैप्पी बर्थडे केजरीवाल जी’ के नारों के बीच कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
अंत में पार्टी प्रतिनिधियों ने कहा कि यह पहल केवल एक दिन की नहीं है बल्कि लगातार जारी रहने वाली श्रृंखला का हिस्सा है। आने वाले समय में आप कार्यकर्ता शिक्षा सामग्री वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर और जनजागरूकता अभियानों के ज़रिए आमजन से जुड़े रहेंगे।

