







भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ की सरज़मीं पर आज़ादी का जश्न तिरंगे की शान और देशभक्ति के जुनून के साथ उमड़ा। स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को नमन करते हुए जिले ने 79वां स्वतंत्रता दिवस उस उल्लास और गरिमा के साथ मनाया, जिसने हर दिल में देशभक्ति की नई ऊर्जा भर दी। नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज का प्रांगण राष्ट्रगान की गूंज और परेड की अनुशासित कदमताल से गूंज उठा।

जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा फहराया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह हनुमानगढ़ टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रांगण में हुआ। सुबह 9 बजे जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान की गूंज के बीच समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के बाद डॉ. यादव ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमांडर पुलिस उप निरीक्षक चंद्रकला के नेतृत्व में थर्ड आरएसी टुकड़ी (प्लाटून कमांडर सुशील कुमार), राजस्थान पुलिस महिला टुकड़ी (प्लाटून कमांडर सुश्री ज्योति), राजस्थान होमगार्ड (कंपनी कमांडर हरीश चमोली), एनसीसी (कमांडर आशीष स्वामी) और भारत स्काउट-गाइड (कमांडर दीपेंद्र गुर्जर) ने शानदार मार्च पास्ट किया।

इसके बाद बैंड दलों ने स्वर लहरियों से समां बांधा। राजस्थान पुलिस बैंड का नेतृत्व हेड कांस्टेबल रतन सिंह, एनपीएस स्कूल बैंड का नेतृत्व मनीष, सेठ राधाकृष्ण बिहानी उच्च माध्यमिक विद्यालय बैंड का नेतृत्व कुमारी नाजिया और गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल बैंड का नेतृत्व कुमारी निक्की ने किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए और एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़ा। इसी दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देवेंद्र पूनिया, गुरप्रीत सिंह, भीमसेन वर्मा, संजय भाकर और नरेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में व्यायाम का प्रदर्शन कर ‘स्वस्थ भारत’ का जयघोष किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को चरम पर पहुंचाया। डीएवी पब्लिक स्कूल और हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ‘ओ री चिरैया’ पर नृत्य से भावनाओं को झकझोरा। नवज्योति मूक-बधिर एवं अंध विद्यालय के बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है’ की प्रस्तुति से प्रधानमंत्री का संदेश जीवंत कर दिया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, कोहला और नेशनल पब्लिक स्कूल ने ‘झांसी की रानी’ का सशक्त मंचन किया। अनंतम पब्लिक स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन की बालिकाओं ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर समूचे पंडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा दिया।

कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों तथा विशिष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, संस्थाओं और प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के राष्ट्रगीत के साथ मुख्य समारोह का समापन हुआ। मुख्य समारोह से पूर्व प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर ने कलेक्टर निवास पर तथा सुबह 8.15 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण का समय सुबह 7.45 बजे रखा गया।
मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरीशंकर, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विधायक गणेशराज बंसल, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओ.पी. बिश्नोई, भाजपा नेता अमित चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी, चरणदास गर्ग, हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष नितिन बंसल, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, भाजपा जिला प्रवक्ता आशीष पारीक, सुरेंद्र तिवाड़ी, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर और प्रवीण कटारिया सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और जिलेवासी मौजूद रहे। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक और सरिता राघव ने किया।


