




भटनेर पोस्ट डेस्क.
भारतीय जैन संघटना, हनुमानगढ़ के तत्वावधान में 14 से 22 वर्ष की किशोरियों एवं युवतियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय ‘बालिका संस्कार कैंप’ का आयोजन 10 व 11 अगस्त को किया जाएगा। श्री देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज, हनुमानगढ़ जंक्शन में सुबह 10.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक चलने वाले इस निःशुल्क शिविर का लक्ष्य युवतियों को भावनात्मक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना है। बीजेएस अध्यक्ष विजय लुनावत ने बताया कि शिविर में श्री आत्म बल्लभ जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज की एचओडी डॉ. निकिता शर्मा और श्री आत्म बल्लभ जैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ममता अरोड़ा जैन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी। वे युवतियों को आत्म-जागरूकता, संवाद कला, रिश्ते, सही निर्णय लेने की क्षमता और तनाव प्रबंधन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगी। विशेष रूप से, आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए जूडो में स्वर्ण पदक विजेता वंदना शर्मा भी एक विशेष सत्र लेंगी।

शिविर में छह जीवन-परिवर्तनकारी सत्र होंगे, जिनमें आत्म-जागरूकता, संचार और संबंध, मासिक धर्म और स्वच्छता, आत्म-सम्मान और आत्मरक्षा, विकल्प और निर्णय, और अभिभावकों के माध्यम से लड़कियों का मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है।

बीजेएस सचिव व श्रीदेवी शैक्षणिक निदेशक आनंद जैन ने बताया कि यह शिविर किशोरियों के आत्मविश्वास और सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संरक्षक प्रकाश जैन ने कहा कि यह आयोजन सर्व समाज की बेटियों के लिए है, ताकि वे एक सक्षम और सम्मानित जीवन की नींव रख सकें।

कोषाध्यक्ष विवेक जैन ने जानकारी दी कि शिविर में भाग लेना सभी के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। सभी प्रतिभागियों के लिए दोपहर के भोजन और जलपान की व्यवस्था भी की गई है। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को गणपति मोटर्स (हनुमानगढ़) के कमल बांठिया की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में बीजेएस श्रीगंगानगर का विशेष सहयोग रहा है। बीजेएस संगठन सचिव गौरव बैद ने बताया की बीकानेर जोन के अध्यक्ष नरेश चंद्र जैन और सचिव निर्मल जैन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और हनुमानगढ़ के सर्व जैन समाज को भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंने के लिए आमन्त्रित किया गया है ।

