





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन सहायक आचार्य सुखवीर कौर एवं आरती शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक करणवीर चौधरी ने की। सहायक आचार्य सुखवीर कौर, आरती शर्मा, मंजू सहू एवं खुशी ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई। राखी प्रतियोगिता में बीए द्वितीय सेमेस्टर की यशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीए चतुर्थ सेमेस्टर की सुखवीर कौर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम सेमेस्टर की मनमीत प्रथम स्थान पर तथा बीए प्रथम सेमेस्टर की लताशा एवं बीसीए प्रथम सेमेस्टर की गुरसिमरन संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष करणवीर चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मक गुणों का होना उनके एकेडमिक कैरियर में सदैव सहायक रहा है। अपने हुनर की बदौलत आज के युग में प्रत्येक क्षेत्र में लड़कियाँ अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही हैं और नित्य नए आयाम स्थापित कर रही हैं। चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो चाहे खेल का क्षेत्र हो, चाहे समाज सेवा का क्षेत्र हो और चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपनी परिस्थितियों और अभावों का रोना रोते रहने की बजाय विकट परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।





