





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन की सोनी मार्केट में स्वर्णकार सभा की महत्वपूर्ण बैठक हुई, इसमें सर्वसम्मति से मुरलीधर सोनी को अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने अपने कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा करते हुए इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जयभगवान सोनी ने अध्यक्ष पद के लिए मुरलीधर सोनी (जंगलवा) के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी करतल ध्वनि से समर्थन किया।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुरलीधर सोनी राजनीति में भी सक्रिय हैं और वे इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के हनुमानगढ़ जिला मंत्री मुरलीधर सोनी पद पर कार्यरत हैं। समाज के जगदीश धुपड, डॉ. रामचंद्र, राजेश धुपड, भागीरथ सहदेव, ओम धुपड, सुशील कुकरा, अरविंद कुकरा, दर्शन जोड़ा, ओमप्रकाश, कैलाश, महेश, कवर सैन भामा, रवींद्र, सीताराम, प्रेम, रामस्वरूप, जैकी, जगदीश कुकरा, सुभाष ने मुरलीधर सोनी को बधाई दी।

नवनियुक्त प्रधान मुरलीधर सोनी ने समाज को एकजुट करने, युवाओं को शिक्षा व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने और स्वर्णकार समाज को एक समरस, शिक्षित और सशक्त समुदाय के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, वह केवल एक पद नहीं, बल्कि समाज के प्रति मेरे उत्तरदायित्व का प्रतीक है। हम सब मिलकर स्वर्णकार समाज को कुरीतियों, रूढ़ियों और विभाजन की राजनीति से ऊपर उठाकर एक नए युग की ओर ले जाएंगे।’ उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हर स्वर्णकार परिवार का एक बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करे, इसके लिए वे विशेष प्रयास करेंगे। इस मंच के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को मार्गदर्शन, कोचिंग, छात्रवृत्ति और करियर काउंसलिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

मुरलीधर सोनी ने समाज में व्याप्त कई पुरानी कुरीतियों पर भी कहा कि आज समाज को सबसे बड़ा नुकसान हमारे अंदर व्याप्त दहेज प्रथा, दिखावे की प्रवृत्ति, विवाह में फिजूलखर्ची और जातिगत संकीर्णताओं से हो रहा है। हम इन बुराइयों का त्याग करेंगे और एक सरल, सशक्त, आत्मनिर्भर समाज की नींव रखेंगे।
उन्होंने सुझाव दिया कि विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों में सादगी और सामाजिक उत्तरदायित्व को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि समाज की शिक्षा, खेल, कला, नवाचार, सेवा और उद्यमिता में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को हर वर्ष ‘स्वर्ण प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा जाएगा। इससे युवाओं में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार होगा।


