जाट महाकुंभ की तैयारी में जुटे प्रदीप बेनीवाल

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
राजनीति में अपना हक मांगने के लिए जाट समाज एकजुटता की कवायद में जुटा है। इसके लिए पांच मार्च को जयपुर में शक्ति प्रदर्शन होगा, जिसे जाट महाकुंभ नाम दिया गया है। इसमें राज्य भर से जाट समाज के लोग शामिल होंगे। हनुमानगढ जिले से 36 लोगों को जिला कोर कमेटी में शामिल किया गया है, इनमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल, रामकृष्ण भाकर, अभयपाल ऐचरा, रामजस बुरड़क, कृष्णचंद भांभू, बजरंग सहारण, गोविंद चौधरी, बालचंद ज्याणी, बेगराज बेहरड़ा, देवदत्त भिडासरा, इंद्रपाल रिणवां, प्रवीण गोदारा, वेदप्रकाश भांभू, राजेंद्र झाझड़ा, जगदीश पूनियां, कृष्णलाल कासनियां, प्रताप महरिया, सुलतान सहारण, वेदप्रकाश मान, धर्मपाल गोदारा, संदीप सींवर, रामनिवास गोदारा, मंगलसेन ऐचरा, सुभाष नेहरा, महिपाल जाखड़, राजेंद्र सिहाग, विजय सिंह बेनीवाल, प्रताप सिंवर, मन्नीलाल न्योल, एमआर झोरड़, विनोद झूरिया, रविकुमार गोदार, शीशपाल कस्वां, विनोद मील, विनोद गोदारा व सतपाल नेहरा शामिल हैं। हनुमानगढ़ जिले से भी महाकुंभ में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। प्रदीप बेनीवाल ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि रावतसर में 14 फरवरी को सुबह 11 बजे बालाली कॉटन मिल में जिला कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें तैयारियों पर चर्चा होगी व जिम्मेदारी तय की जाएगी। उच्च स्तर पर डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानियां, राजाराम मील, डॉ. घासीराम व विजय पूनियां आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *