कैसी है हनुमानगढ़ के नए एसपी की कार्यशैली ?

अनिल जांदू. हनुमानगढ़.

 राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 75 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। अनेक जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। इसमें सुधीर चौधरी को हनुमानगढ़ एसपी लगाया गया। वर्तमान में वे राजसमंद एसपी के तौर पर कार्यरत हैं। वहीं, हनुमानगढ़ एसपी अजयसिंह राठौड़ को उपमहानिरीक्षक एसएसबी उदयपुर लगाया गया है। श्रीगंगानगर जिले के एसपी आनंद शर्मा का भी तबादला हो गया है। आनंद शर्मा के स्थान पर देशमुख परिस अनिल को श्रीगंगानगर का एसपी नियुक्त किया गया है। आनंद शर्मा को अलवर एसपी लगाया गया है। हनुमानगढ़ आने वाले 36 वर्षीय सुधीर चौधरी 2015 बैच के आईपीएस हैं। मूल रूप से सीकर के रहने वाले हैं। बीटेक तक शिक्षित सुधीर चौधरी राजसमंद से पहले एसपी के तौर पर सवाईमाधोपुर व एसीबी कोटा में रह चुके हैं। इससे पहले ट्रेनिंग के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक आयुक्तालय जोधपुर, गंगरार चितौड़गढ़, भरतपुर में सेवारत रह चुके हैं। श्रीगंगानगर में आनंद शर्मा को लगभग तेरह माह पहले यहां एसपी लगाया गया था। आनंद शर्मा अपने कार्यकाल में ना तो विवादित हुए और ना ही उन पर किसी नेता का ठप्पा लगा। देशमुख अनिल को पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर उत्तर से यहां श्रीगंगानगर का एसपी नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *