भटनेर पोस्ट डिटिल डेस्क. जयपुर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पर हुई चर्चा के बाद अपना जवाब दिया और एक लाख नई भर्ती करने की बड़ी घोषणा कर दी। गहलोत ने इसके अलावा कई नए राजकीय कॉलेज खोलने, नई आईटीआई, राजकीय छात्रावास सहित अन्य घोषणाएं भी की। गहलोत ने इस मौके पर ईआरसीपी, ओपीएस पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों के साथ भेदभाव कर रही हैं। केंद्र एक तरफ तो टीम इंडिया की बात करते हैं, क्या ऐसे टीम इंडिया बनेगी। गहलोत ने कई प्रमुख घोषणाएं की जिसके तहत अब चिरंजीवी योजना के तहत प्रदेश के बाहर किसी भी स्थान पर आर्गन ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। इंगलिश मीडियम स्कूल के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनेगी। प्रशिक्षण भी देंगे। प्री स्कूल भी शुरू करेंगे। बुनियादी शिक्षा केन्द्र खुलेंगे। कई विधानसभा क्षेत्रों में नए राजकीय कॉलेजों की घोषणा भी की। हवामहल विधानसभा में उर्दू बीएड महाविद्यालय खुलेगा। आईटीआई भी खुलेगी, 20 नए छात्रावास भी खुलेंगे व पांच हजार राजीव गांधी युवा मित्र नियुक्त किए जाएंगे। बीकानेर में आई स्टार्ट अप सेंटर, सरकारी कॉलेजों में ओपन जिम, महाराव शेखाजी आर्मी ट्रैनिंग स्कूल और संभाग लेवल पर भी आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने का ऐलान किया गया है।