पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ अब नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाएगा। अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश दाधीच की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।
महामंत्री विजय सिंह चौहान ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार के बच्चे जो नशे की लत में पड़ जाते हैं उस नशे से छुटकारा पाने के लिए सुलभ इलाज उपलब्ध हो पाएगा। एडवोकेट विजय सिंह चौहान के मुताबिक, जिले में नशा तेजी से पैर पसार चुका है। अब इसको रोकने के लिए किसी सरकार या प्रशासन के भरोसे छोड़ना ठीक न होगा। इसलिए जिले भर में नशे के विरुद्ध संकल्प फाउंडेशन अब महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करवाएगा जिससे युवाओं को नशे के जागरूक किया जा सके।
अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में एमडी नाम से जो नशा आया है वह बेहद खतरनाक है तथा कोकीन से भी अधिक महंगा व खतरनाक है। इसके विरुद्ध समाज के प्रत्येक वर्ग को एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
नशे के खिलाफ क्या रुख अपनाएगा संकल्प फाउंडेशन ?
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामनिवास मांडण, जिला सचिव राजेश मदान, कोषाध्यक्ष दीपक कश्यप, वरिष्ठ सदस्य अशोक सुथार, नरेश पाहवा एडवोकेट, लायंस क्लब के अध्यक्ष भारतेंदु सैनी एवं सुनील शर्मा मौजूद थे। लॉयंस क्लब अध्यक्ष भारतेंदु सैनी ने कहाकि नशा रोकने के लिए अब सामूहिक प्रयासों की जरूरत है, इसलिए सभी संगठनों को एकजुट होकर इसके खिलाफ मुहिम छेड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने लॉयंस क्लब की तरफ से हरसंभव सहयोग देने की बात कही।