खेलकूद से सीख सकते हैं एकजुटता व दृढ़ता के गुण : भगवानदास गुप्ता

 

पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़. 

बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में स्पोर्ट्स मीट को लेकर लगातार दूसरे दिन भी उत्साह का माहौल रहा। कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंध निदेशक भगवानदास गुप्ता, डायरेक्टर तरुण विजय व चेयरमैन आशीष विजय ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्रबंध निदेशक भगवानदास गुप्ता ने कहाकि जीवन में खेलकूद का बड़ा महत्व है। यह सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सीखने के हिसाब से मायने रखता है। एकजुटता, संयम, दृढ़ इच्छाशक्ति जैसे सद्गुण हम खेलों से सीखते हैं। इसलिए प्रत्येक बच्चे को खेलों से जोड़ना जरूरी है।
डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि लगातार दूसरे दिन हम बच्चों के उत्साह को महसूस कर रहे हैं। परीक्षा से पहले मस्तिष्क को तनावमुक्त करने का सबसे अच्छा तरीका खेल है। उन्होंने कॉलेज स्टाफ की मेहनत को भी सराहा और कहाकि यह सब उनके प्रयासों से संभव नहीं है।
चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि हार-जीत जीवन के दो पहलू हैं। अच्छा खिलाड़ी वही है जो हारने पर गम और जीतने पर घमंड न करे। अगर आपके मन में यह भाव है तो समझिए, आप श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने पूरी लगन से खेलने का आग्रह किया।
वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहाकि खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए जिंदगी में खेलकूद से जुड़ाव जरूरी है। 

प्रशासक परमानंद सैनी स्पोर्ट्स मीट को लेकर विद्यार्थियों के उत्साह को अविस्मरणीय बताया। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि लक्ष्य हासिल करने की नसीहत हमें खेलों से मिलती है। उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को स्पोर्ट्स मीट का समापन होगा। बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी, व्याख्याता राज कुमार अरोड़ा व राजकुमार महला आदि भी मौजूद थे।
विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार
खेल प्रभारी राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। इसके तहत गोला रूमाल के छात्र वर्ग में एकांश, गुरदीप, विक्रम, नानक, तरसेम, हैप्पी, गौरव व साहिल, खो-खो में अशोक, भूपेंद्र, साहिल, दीपक, राजेश, आर्यन, मनजीत, आर्यन व विनय मिश्रा, चम्मच दौड़ में कर्ण, रस्साकशी में उपकार, मनीष खोथ, रूपेश, मनजीत, आशीष, खुशाल, मोहिल पोटलिया, गुरप्रीत, जितेंद्र व मोहिल अव्वल रहे। इसी तरह गोला रूमाल के छात्रा वर्ग में संजना, सौम्या, ललिता, ज्योति, प्रियंका, प्रियंका वर्मा, अंजनी, पूजा, अनिता व मनीषा, टीम बी में अमीषा, रजनी, कर्मजीत, ईशा भाटी, मुस्कान, पूजा, प्रीति, तमन्ना, अंजली व सलोनी, बाधा दौड़ में ललिता-अंजली, मोनिका-डोली व दृष्टि व निशा विनर रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *