स्वस्थ रहने के लिए खेलना जरूरी : आशीष विजय

भटनेट पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.

 बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में स्पोर्ट्स मीट को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को तीसरे दिन भी कई प्रतियोगिताएं हुईं। कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि खेलों के प्रति युवाओं की अभिरुचि देकर संतोष का अनुभव हो रहा है। अगले साल इसे और व्यापक बनाने का प्रयास करेंगे। आशीष विजय ने कहाकि चार दिवसीय आयोजन में जिन खेलों को शामिल किया गया है, अगले साल कुछ और गेम्स व कार्यक्रम करने की कोशिश होगी ताकि युवाओं में खेलों से होने वाले लाभों की जानकारी मिल सके। उन्होंने ‘पहला सुख निरोगी काया’ की सुक्ति को साकार करने के लिए युवाओं को खेलों से जुड़ने का आग्रह किया।
इससे पूर्व डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है, इससे न सिर्फ मन में ताजगी कायम रहती है बल्कि शरीर भी एक्टिव रहता है। बीमारियां निकट नहीं आती हैं। उन्होंने विजयी युवाओं को बधाई और उप विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी व राज कुमार महला आदि ने भी अपनी बात रखी।
ये रहे परिणाम
खेल प्रभारी राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजेश, अशोक व हरीश, म्युजिक चेयर में सुरेंद्र व कर्ण, बाधा दौड़ में अभिनव, साहिल, जतिन व आकाशदीप, वॉलीबॉल में चंद्रशेखर, आशीष, अनिल, भानूप्रताप, राहुल सहारण, मोहिल पोटलिया विजेता व उप विजेताओं में सुरेंद्र, अभिजीत, पुनीत, मुकेश, अमित व नवजिंद्र शामिल हैं। छात्र वर्ग में भावना, खुशी, अंजली, शाहिन, कंचन, आरजू, पूजा सुथार, प्रियंका भाटी, समीक्षा व कोमल जैन, 100 मीटर दौड़ में रेया प्रथम, सुमन द्वितीय व खुश्बू तृतीय रहीं। म्युजिकल चेयर में में ओमवती प्रथम, अमनदीप कौर द्वितीय व पूनम ढाका तृतीय रहीं।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *