हनुमानगढ़ बन रहा एजुकेशन हब : चौधरी विनोद कुमार

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंद हनुमानगढ़ की आन, बान और शान स्पिनिंग मिल को पुनः चलाने का काम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है। हनुमानगढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन व हनुमानगढ उद्योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक ने कहाकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ पर विशेष प्यार दिखाते हुए मेडिकल कॉलेज, कन्या कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, वेद विद्यालय सहित अन्य महात्मा गांधी विद्यालय और ऐसी अनेकों सौगाते दी है जिससे हनुमानगढ़ एज्युकेशन हब बनकर विकसित हुआ है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के बच्चों को अब पढ़ने के लिए दूसरे जिलों में न जाकर अपने जिले में हर तरह की सुविधाएं मिलेगी। उन्होने कहा कि स्पिनिंग मिल के चलने से मजदूरों के साथ साथ व्यापारियों व उद्योगपतियों को भी बड़ा मुनाफा होगा। कांग्रेस ही केवल एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए सभी को साथ लेकर आगे चलती है।
हनुमानगढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन व हनुमानगढ उद्योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में जंक्शन रीको फेज द्वितीय में विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसी के साथ साथ स्पिनिंग मिल को पुनः शुरू करने में संघर्ष करने वाले संघर्ष समिति सदस्य पार्षद गुरदीप चहल का भी अभिनंदन किया गया।

 कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य भानीराम बगड़िया, हनुमानगढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खडगावत , हनुमानगढ़ उद्योग समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला  सहित अन्य सदस्यों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी अमरनाथ सिंगला ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ उद्योग समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला  ने कहा कि  हनुमानगढ़ में स्पिनिंग मिल खुलने से मजदूरों को रोजगार तो मिलेगा साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज और अन्य शिक्षा के बड़े बड़े राजकीय संस्थान शुरू होने से शिक्षा का विस्तार होगा। चौधरी आत्माराम ने हनुमानगढ़ की घरोहर स्पिनिंग मिल को चालू करवाया था लेकिन किन्ही कारणों से वह बंद हुई और आज पुनः वर्तमान में उनके सुपुत्र चौधरी विनोद कुमार ने अपने पिता के पदचिन्हो पर चलते हुए इस स्पिनिंग मिल को पुनः शुरू करवाया है और अपने पिता के नाम को पुनः गौरवान्वित किया है।
हनुमानगढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खडगावत ने उद्योगपतियों की समस्याओं से विधायक व सभापति को अवगत करवाते हुए कहा कि रीको ऐरिया की मुख्य सड़क बेहद टूटी होने से व्यापारियों को समस्या का सामना तो करना पड़ता है साथ ही अंधेरा पसरा होने से रात से समय अपराधिक घटनाओं का भी डर बना रहा है। इसी के साथ साथ हनुमानगढ़ में आरएम स्थापित करने की मांग की।
सभापति गणेशराज बंसल ने उद्योगपतियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन देते हुए कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार के निर्देशानुसार जल्द ही मुख्य मार्ग से अंधेरा दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाने व सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में हनुमानगढ़ इण्ड्रस्टीज एसोसिएशन व हनुमानगढ़ उद्योग समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मित्तल ने किया।
इस मौके पर हनुमानगढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खडगावत, हनुमानगढ़ उद्योग समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, उपाध्यक्ष तरसेम धमीजा, राजीव वर्मा, सचिव मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष विनोद नागपाल समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय सिंह सुथार ,जयपाल जैन, हरमिंदर चमडिया, सुभाष मित्तल डीएम प्लास्टिक वाले, पारस गर्ग, जन्नाथ भूतना, अनिल मूंड, राधेश्याम, अजय कुमार गर्ग, वीरेंद्र सैनी, पंकज गर्ग, गुरदीप सिंह लोटे, हरदीप कुमार, श्यामलाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल बंसल, तरसेम कुमार, केवल बलाडिया, सुखबीर मान, देवेन्द्र सिंह व कुलदीप सिंह सहित काफी संख्या में शहर के व उद्योग जगत के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *