


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस नेता व निवर्तमान पार्षद गुरदीप सिंह चहल के हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित आवास पर हुई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विभाग की जिला स्तरीय बैठक ने स्थानीय कार्यकर्ताओं में एक नई उमंग भर दी। अध्यक्षता जिला ओबीसी विभाग अध्यक्ष मनमोहन सोनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कोऑर्डिनेटर गुरदीप सिंह चहल व ब्लॉक अध्यक्ष अनंतराम दुधारा ने शिरकत की।
बैठक की शुरुआत सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष हर सहाय यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए की गई। जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी ने कहा कि ओबीसी समाज कांग्रेस की रीढ़ है और उनके बिना किसी भी राजनीतिक संघर्ष की कल्पना अधूरी है। उन्होंने जूनून के साथ यह भरोसा भी दिलाया कि संगठन स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली तक अपनी एकजुट शक्ति दिखाएगा।
इस अवसर पर हाल ही में नियुक्त प्रदेश सचिव रवींद्र बेनीवाल, डॉ. महेंद्र सागवाल और जिला सचिव राजेश मालिया का पारंपरिक राजस्थानी साफा और गुलाब की मालाओं से स्वागत किया गया। प्रदेश कोऑर्डिनेटर गुरदीप सिंह चहल ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी का पटका ओढ़ा कर बधाई दी और उनकी अगुवाई में ओबीसी वर्ग को नई पहचान दिलाने का विश्वास जताया।
चहल ने कहाकि हमारे प्रदेश नेतृत्व ने जिस निष्ठा से ओबीसी समाज को प्रोत्साहित किया है, उसका हम दिल से सम्मान करते हैं। यही प्रेरणा हमें आगे बढ़ने की ताकत देती है।
चहल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी 25 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय ओबीसी कांग्रेस महाअधिवेशन की तैयारियों की जानकारी दी। इस अधिवेशन में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं, प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों, तथा हजारों कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अधिकतम संख्या में दिल्ली पहुंचकर ओबीसी समुदाय की सामूहिक प्रतिभा और संगठनात्मक दृढ़ता को प्रदर्शित करें।
बैठक के मध्याह्न सत्र में ओबीसी विभाग की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें ग्रामीण प्रवास, युवा नेतृत्व कार्यशालाएँ, महिला सशक्तिकरण अभियान, और स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए ‘ओबीसी संवाद मंच’ की स्थापना शामिल है। ब्लॉक अध्यक्ष अनंतराम ढुढाडा ने कहा, ‘हमें ज़मीनी हकीकतों से जुड़कर ओबीसी वर्ग के दर्द-समाधान के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। दिल्ली अधिवेशन के बाद हम जिले में सड़क-प्रदर्शन, पब्लिक मीटिंग और जनजागरण रैलियाँ आयोजित करेंगे।’
बैठक में प्रदेश कोऑर्डिनेटर गुरदीप सिंह चहल, जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष अनंतराम ढुढाडा, उपाध्यक्ष रवि दादरवाल, महामंत्री रिछपाल मान, जिला सचिव ललित सोनी के साथ कई प्रमुख कार्यकर्ता आशीष बिश्नोई, संदीप सैनी, जयराम ढुकिया, राजू ढिल्लों, शाहरुख खान, सुरेंद्र खटीक, नरेंद्र गोदारा, नानक कोटक, आमिर खान, रवि मान, प्रकाश वर्मा, टिंका मान, गुरप्रीत सिंह अक्कू, गगु सिंह, पवन सिंहमार, लखबीर सिंह, अनिल सुथार, लाली सिद्धू, भगवाना नाथ, गुलजार सिंह, कंवरसेन सोनी, किशन जैलिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने एकजुटता की प्रतिज्ञा ली और आगामी महाअधिवेशन में जिले का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का संकल्प लिया। कांग्रेस ओबीसी विभाग अब न सिर्फ राजनीतिक मंचों पर बल्कि सामाजिक-आर्थिक मुद्दों के समाधान में भी सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार दिख रहा है।
